BNP NEWS DESK। National Film Awards वर्ष 2022 के लिए शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। इनमें क्षेत्रीय सिनेमा का दबदबा रहा, जिसमें मलयालम फिल्म “आट्टम: द प्ले” को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला और लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म “कांतारा” के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। तमिल फिल्म “तिरुचित्राम्बलम” के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म “कच्छ एक्सप्रेस” के लिए मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
अर्पिता मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का पुरस्कार मिला
National Film Awards राहुल वी. चिट्टेला द्वारा निर्देशित और शर्मिला टैगोर व मनोज बाजपेयी अभिनीत फैमिली ड्रामा ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस फिल्म के लिए अर्पिता मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का पुरस्कार मिला है।
नीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शीर्ष श्रेणियों में स्थान बनाने वाली बालीवुड की एकमात्र फिल्म सूरज आर. बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ रही, जिन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। यह फिल्म उम्रदराज हो रहे चार ऐसे दोस्तों की कहानी है जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी करते हैं। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। National Film Awards
हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ के हिस्से में कई पुरस्कार आए
नीना को पूर्व में भी दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ के हिस्से में कई पुरस्कार आए हैं। इस फिल्म के लिए पवन मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला है। साथ ही प्रमोद कुमार को निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म और नौशाद सदर खान को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला। National Film Awards
पुरस्कारों की घोषणा फीचर फिल्म श्रेणी के निर्णायक मंडल के प्रमुख राहुल रवैल और गैर-फीचर फिल्म श्रेणी की प्रमुख नीला माधव पांडा ने की। ब्लाकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार भी मिला है।
गुलमोहर के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी और मलयालम फिल्म “कदिकन” के लिए संगीत निर्देशक संजय सलिल चौधरी को स्पेशल मेंशन अवार्ड मिला। मणिरत्नम की फिल्म “पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1” के लिए एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक (बैकग्राउंड) का पुरस्कार मिला। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म भी घोषित किया गया। National Film Awards
प्रीतम को अयान मुखर्जी की फिल्म “ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक (गानों के लिए) और इसी फिल्म के गीत “केसरिया” लिए अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला है। फिल्म ने एनिमेशन, विजुअल इफैक्ट्स, गेमिंग एंड कामिक कैटेगरी में भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।
निकी जोशी ने सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजायनर का पुरस्कार जीता
पद्मश्री से सम्मानित बांबे जयश्री ने फिल्म “सऊदी वेल्लाका सीसी 225/2009” के एक गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार जीता। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म का पुरस्कार भी मिला है। हास्य प्रधान तमिल फिल्म “तिरुचित्राम्बलम” के लिए जानी मास्टर एवं सतीश कृष्णन को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक का पुरस्कार मिला, जबकि ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए निकी जोशी ने सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजायनर का पुरस्कार जीता है।
अनुभवी छायाकार रवि वर्मन ने मणिरत्नम की “पोन्नियिन सेलवन” के लिए सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता
अनुभवी छायाकार रवि वर्मन ने मणिरत्नम की “पोन्नियिन सेलवन” के लिए सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता, जबकि इसी फिल्म के लिए आनंद कृष्णमूर्ति को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजायन का सम्मान मिला।
“आट्टम” ने दो और पुरस्कार जीते – आनंद एकर्षी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मूल) और महेश भुवनेंद को सर्वश्रेष्ठ संपादन। सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन (स्टंट कोरियोग्राफी) का पुरस्कार अंबुमणि और अरिवुमणि को मिला, जिन्हें संयुक्त रूप से अंबरीव के नाम से जाना जाता है। सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मलयालम में “मलिकापुरम” के लिए श्रीपथ को मिला।
बंगाली सिनेमा से आनंद आध्या को पुरस्कार मिला
बंगाली सिनेमा से आनंद आध्या को “अपराजितो” के लिए सर्वश्रेष्ठ मेकअप और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म का पुरस्कार कौशिक गांगुली की “काबेरी अंतर्धान” को मिला। पुरस्कार जीतने वाली अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में “कार्तिकेय 2” (तेलुगु), “बागी दी धी” (पंजाबी), “दमन” (ओडिया), “वालवी” (मराठी) और “केजीएफ: चैप्टर 2” (कन्नड़) शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ तिवा फिल्म का पुरस्कार “सिकैसल” को मिला। गैर-फीचर फिल्म श्रेणी से शीर्ष सम्मान निर्देशक सिद्धांत सरीन की “आयना” को मिला। फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने अपनी लघु फिल्म “फुर्सत” के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार मिला।
The Review
National Film Awards
वर्ष 2022 के लिए शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। इनमें क्षेत्रीय सिनेमा का दबदबा रहा
Discussion about this post