BNP NEWS DESK। Gurpatwant Singh Pannu भारत में सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने से डरने के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया है।
अलग खालिस्तान देश की मांग को सही
Gurpatwant Singh Pannu प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस के प्रमुख पन्नू ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी का बयान साहसी है और अलग खालिस्तान देश की मांग को सही ठहराता है। भाजपा पहले ही राहुल गांधी के बयान को तथ्यों से परे बताते हुए उनपर आतंकी पन्नू की भाषा बोलने का आरोप लगा चुकी है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर जारी बयान में कहा गया है कि भारत में सिखों की हालत पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो न केवल साहसिक है बल्कि 1947 के बाद से भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचार को दिखाता है। Gurpatwant Singh Pannu
खालिस्तान के पक्ष में समर्थन
ध्यान देने की बात है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर लंबे समय से विदेश में प्रोपेगेंडा चला रहा है। खालिस्तान के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए वह अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में सिख फार जस्टिस के बैनर तले जनमत संग्रह के कार्यक्रम का भी आयोजन करता रहता है।
पन्नू के भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकी गतिविधियों के समर्थन को देखते हुए गृहमंत्रालय ने उसे व्यक्तिगत आतंकी और सिख फार जस्टिस को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।
यही नहीं, एनआइए आतंकरोधी धाराओं के तहत केस दर्ज कर पन्नू और सिख फार जस्टिस के गतिविधियों की जांच भी कर रही है। एजेंसियों के अनुसार पन्नू पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।
The Review
Gurpatwant Singh Pannu
भारत में सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने से डरने के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया है।
Discussion about this post