बीएनपी न्यूज डेस्क। Sourav Ganguly BCCI President,बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नया घर खरीदा है। सेंट्रल कोलकाता के इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लगभग 17 हजार स्क्वैयर फीट एरिया में बने इस दो मंजिला बिल्डिंग को जल्द ही धराशायी कर जल्द नई इमारत खड़ी की जाएगी।
सौरव गांगुली फिलहाल अपने परिवार के साथ पैतृक घर में ही रहते हैं, जो बीरेन रॉय रोड, बेहला में स्थित है। इसी घर में उनका बचपन बीता। कई यादें पुरानी बिल्डिंग से जुड़ी है। मैं अपना खुद का घर खरीदकर काफी खुश हूं। शहर के बीच में रहने से अब जीवन सरल हो जाएगा, लेकिन जिस घर में जिंदगी के 48 साल गुजारे उसे छोड़ना भी उतना ही मुश्किल होगा।
खबरों की माने तो बिजनेसमैन अनुपमा बागरी, उनके चाचा केशव दास बिनानी और उनके बेटे निकुंज उस प्रॉपर्टी के संयुक्त विक्रेता हैं, जिसे गांगुली ने खरीदा है। हवेली के कागजातों में सौरव गांगुली के अलावा उनकी मां निरूपा, पत्नी डोना और बेटी सना सह-मालिक होंगे।
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले। बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले।
Discussion about this post