BNP NEWS DESK। Shraddha Murder Case श्रद्धा मर्डर केस में रोज चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। वहीं अब इस घटना से जुड़ा सबसे अहम सवाल सबके मन में घर कर रहा है कि आखिर क्यों आफताब ने श्रद्धा को इतनी बेरहमी से मारा। कसाई आफताब ने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा, जिसमें वह श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखना चाहता था। दुकानदार के अनुसार उसने 23 हजार रुपए का फ्रिज 15 मिनट में खरीदा, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की और ऑर्डर बुक करके निकल गया।
दिल्ली में हुए हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस भयानक हत्या के आरोपी आफताब ने जिस दुकान से फ्रिज और आरा खरीदा था अब उसे लेकर ये कहानी सामने आई है। दुकान संचालकों ने आफताब के वहां आने को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां पुलिस को दीं। हत्या के बाद शॉपिंग पर निकला था आफताब।
हत्या करने के बाद रोज देखता था चेहरा
Shraddha Murder Case बेरहमी से किए गए इस कत्ल के बारे में बताते हुए आफताब ने अपनी सबसे खौफनाक करतूत भी बताई। उसने पुलिस के बताया कि श्रद्धा को जिस कमरे में उसने काटा था, वो वहीं सोता था और फ्रिज में रखे उसके सिर को रोज देखता था। बदबू न आए इसके लिए अगरबत्ती व रूम फ्रेशनर भी रोज डालता था।
इस मामले पर साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने मीडिया को बताया कि दोनों एक ही कॉलसेंटर में काम करते थे, इसी दौरान एक डेटिंग एप के जरिए दोनों करीब आए और फिर पिछले तीन सालों से साथ रहने लगे थे। आफताब पूनावाला ने श्रद्धा मदान वॉकर का कत्ल 18 मई को किया था और नवंबर में उसे पकड़ लिया गया।
शव रखने के लिए यहां से खरीदा था फ्रिज
श्रद्धा मदान वॉकर की हत्या करने के बाद आफताब 19 मई को छतरपुर की एक दुकान में पहुंचा। इस दुकान से आफताब ने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा, जिसमें वह श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखना चाहता था। दुकान मालिक तिलक राज ने पुलिस को बताया कि उसे देखकर जरा भी नहीं लगा कि उसने इतनी भयानक घटना को अंजाम दिया होगा, पर वो जल्दी में जरूर था। उसने 23 हजार रुपए का फ्रिज 15 मिनट में खरीदा, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की और ऑर्डर बुक करके निकल गया। उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नजर नहीं आ रही थी।
शव काटने के लिए खरीदा था बड़ा आरा
आफताब ने आरा खरीदने की बात भी स्वीकारी। उसने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा के शव को काटने के लिए छतरपुर की दुकान चुनी थी। पुलिस उसे उस दुकान पर भी ले गई, जहां दुकान संचालक संदीप सचदेवा ने कहा कि जब आफताब दुकान पर आया था तब वह दुकान पर नहीं था।
दुकान संचालक ने आगे कहा कि जब वो यहां आया था तब शायद उसके पिता और एक हेल्पर दुकान पर मौजूद थे। उसका हेल्पर 2 महीने पहले नौकरी छोड़कर जा चुका है, वहीं दुकान संचालक के पिता को आफताब का चेहरा याद नहीं है। पुलिस को बताया गया कि दुकान के पुराने सीसीटीवी फुटेज भी अब उपलब्ध नहीं हैं।
पुलिस के मुताबिक आफताब ने आरा खरीदने के साथ-साथ शव रखने के लिए गार्बेज बैग भी खरीदे थे। बता दें कि 18 मई को आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : डेटिंग एप से हुई थी आफताब और श्रद्धा में दोस्ती
यह भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस : मर्डर से पहले आफताब ने लिया था जंगल के पास फ्लैट
यह भी पढ़ें : आफताब ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करके उसके 20 टुकड़े किए
The Review
Shraddha Murder Case
आफताब ने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा, जिसमें वह श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखना चाहता था। 23 हजार का फ्रिज खरीदा था।
Discussion about this post