BNP NEWS DESK | School closed वाराणसी में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जनपद के सभी स्कूल/कॉलेज आगामी 5 जनवरी तक बंद रहेगे। यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा।
School closed इसके इतर बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय व सहायता प्राप्त कक्षा आठ तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतावकाश घोषित कर दिया गया है। 15 जनवरी को रविवार के बाद 16 जनवरी को विद्यालय खुलेंगे। यह जानकारी बेसिक शिक्षाधिकारी डा. अरविंद पांडेय ने दी।
गाजीपुर में भीषण ठंड के चलते कस्तूरबा विद्यालय की 10 छात्राएं बीमार
उधर गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के गंगौली गांव में संचालित राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 10 छात्राएं ठंड की चपेट में आकर बीमार हो गई हैं। इनमें से चार घर चलीं गईं है, जबकि बाकी स्कूल में ही दवा का सेवन कर रहीं हैं।
भीषण शीतलहर की चपेट में आकर पिछले दो दिनों से राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 10 छात्राएं बीमार हो गईं हैं, उन्हें उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत है, जिनमें में से चार छात्राओं सपना,नेहा कुमारी, प्रीति व सृष्टि को घर भेज दिया गया है। अन्य छात्राओं का इलाज कराया जा रहा है। बीमार छात्राओं सुनैना,रेनू, मोनिका,साधना,नाजिया व नेहा का कहना है कि “शीतलहर की वजह से जिले के विद्यालय बंद चल रहे हैं, लेकिन उनका कस्तूरबा विद्यालय खुला हैं। हम लोग बीमार हो गए हैं। कस्तूरबा विद्यालयों की भी छुट्टी कर देनी चाहिए। कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक वे छात्राएं पढ़ती हैं, जिनके परिजन पढ़ाने में असमर्थ होते हैं। क्षेत्र में भीषण ठंड पड़ रही है जिसके चलते हैं छात्राएं बीमार हो रही है। वार्डन आभा यादव ने बताया कि छात्राओं को उपचार दिलाया जा रहा है।
जवाहर नवोदय में प्रवेश को आनलाइन आवेदन शुरू
जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा छह में सत्र 2022 -23 के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगा। यह जानकारी प्राचार्य पीके सिंह ने दी। बताया कि आनलाइन आवेदन शुरू है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।
Discussion about this post