BNP NEWS DESK। constable recruitment मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृहद रोजगार मेला में विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी सामने रखी। वर्तमान में चल रही साठ हजार दो सौ सिपाही भर्ती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा-‘इस भर्ती का नियुक्ति पत्र देने के साथ ही 40 और सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।’
पहले चाचा-भतीजे की जोड़ी नौकरी के नाम पर वसूली करती थी
constable recruitment बेरोजगारी के लिए उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव का नाम लिए बिना उन्हें जिम्मेदार ठहराया-‘ 2017 से पहले चाचा-भतीजे की जोड़ी नौकरी के नाम पर वसूली करती थी। खुराफात करते थे। इस कारण कोर्ट को नौकरी पर रोक लगानी पड़ती थी। अब कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। निष्पक्षता के साथ युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। तीन-चार वर्ष में उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य होगा।’
अभ्यर्थियों को चेक व आवासों की चाबी सौंपी
constable recruitment मुख्यमंत्री ने वृहद रोजगार मेले में 400 करोड़ के 294 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और 2500 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे। विभिन्न योजनाओं के अभ्यर्थियों को चेक व आवासों की चाबी सौंपी। इससे पहले उन्होंने डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 74 डिप्टी एसपी (56 पुरुष व 18 महिला) की दीक्षा परेड की सलामी ली।
सीएम ने मेले में कहा कि सरकार यदि ठान ले, तो असंभव को संभव कर सकती है। लेकिन, उस प्रकार की सरकार को चुनना पड़ेगा। सरकार के पास विजन चाहिए। 2017 से पहले राज्य में दंगे होते थे। त्योहार व पर्व शांति से नहीं हो पाते थे। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। किसानों के बैल भी चोरी हो जाते थे।
इसकी शिकायत करने पर किसान की जान के लाले भी पड़ जाते थे। नए उत्तर प्रदेश में दंगा है न लूटपाट। सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति अपनाते रहे हैं। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम हो रहा है।
सुदृढ़ कानून व्यवस्था से देश का माडल बना उप्र
इससे पहले सीएम ने पुलिस अकादमी में कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था की वजह से उत्तर प्रदेश देश का माडल बन गया है। उन्होंने नए उप पुलिस अधीक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहेगा, सेवा के दौरान उतना कम खून बहाने की स्थिति रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट पुलिसिंग की संकल्पना दी है। उसके अनुसार अलर्ट हो, रिलायबल हो, टेक्नोसेवी, सक्षम और संवेदनशील हो। आपको सेवा के दौरान कठोरता और विनम्रता का समन्वय स्थापित करना है। आपकी यूनिफार्म को देखकर जनता में सुरक्षा और विश्वास का भाव जागना चाहिए।
संवेदनशील पुलिस अधिकारी कर्तव्य निष्ठा से अपनी अलग छवि बना सकता है। परेड का नेतृत्व आउट डोर सर्वोत्तम उदित नारायण पालीवाल ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वांग सर्वोत्तम प्रखर पांडेय, इंडोर सर्वोत्तम आकांक्षा पांडेय और उदित नारायण पालीवाल को सम्मानित किया।
The Review
constable recruitment
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृहद रोजगार मेला में विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी सामने रखी।
Discussion about this post