BNP NEWS DESK | Rajdhani Express मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवां के पास रविवार शाम दो राजधानी एक्सप्रेस में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया, ऐसे में यात्रियों में खलबली मच गई।
Rajdhani Express पथराव के दौरान दोनों ट्रेनों के 11 कोच के 14 शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों ने कंट्रोल रूम के साथ ही ट्रेन में मौजूद टीटीई को सूचना दी।
घटना की जानकारी होते ही सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज टीके अग्निहोत्री टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
दूसरे दिन सोमवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पथराव करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरपीएफ टीम को मिली मदद, एक आरोपित फरार
हालांकि फुटेज में पांच लोग पथराव करते दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में पांचवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे तभी ट्रेन आ गई। ऐसे में नाराज आरोपितों ने ट्रेनों पर पथराव कर दिया।
सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि नई दिल्ली से हावड़ा की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12302) में शरारती तत्वों ने पथराव किया। इस दौरान 9 कोच के 12 शीशे टूट गए।
पांच मिनट बाद नई दिल्ली से सियालदह को जाने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (12314) में भी यहां से गुजरी।
इस पर भी आरोपितों ने पथराव किया और ट्रेन के दो कोच के दो शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के बाद इसका राजफाश करने के लिए नैनी प्रभारी निरीक्षक अविनाश शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल के पास सेक्शन किमी संख्या 733/20-18 पर स्थित लोकेशन बाक्स में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा काे देखा गया। इसमें पांच युवक ट्रैक पर घूमते और पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिए।
11 काेच के 14 शीशे क्षतिग्रस्त
इसके बाद देहात कोतवाली के चौकी प्रभारी भरुहना उप निरीक्षक नरेंद्र यादव की मदद से पांचों आरोपितों की पहचान की गई। इनमें से चार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपितों में आकाश चौहान पुत्र लक्ष्मीशंकर उर्फ बब्बे, शिवा गौड़ पुत्र कल्लू गौड़, अभय चौहान पुत्र कल्लू चौहान तथा गणेश चौहान पुत्र श्यामजी चौहान निवासी भरूहना, देहात कोतवाली हैं।
पुलिस के मुताबिक फुटेज में दिख रहा संतोष गौड़ पुत्र पप्पू की तलाश जारी है। टीम में निरीक्षक अविनाश शंकर के अलावा, उपनिरीक्षक एसके सिंह, एएसआइ कमलेश बर्नवाल, एएसआइ शिव नरेश शामिल रहे।
The Review
Rajdhani Express
मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवां के पास रविवार शाम दो राजधानी एक्सप्रेस में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया, ऐसे में यात्रियों में खलबली मच गई।
Discussion about this post