BNP NEWS DESK। Mamata Banerjee देशभर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के रेड रोड पर नमाज में हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला और उसे “जुमला पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बताए मार्ग पर चलती हैं, लेकिन “जानबूझकर बनाए गए गंदे धर्म” को नहीं मानतीं। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है और बीजेपी ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है।
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाओ
Mamata Banerjee ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. इसको लेकर अब बीजेपी की ओर से पलटवार हो रहा है. दरअसल, ममता बनर्जी ने एक आयोजन में कहा कि ‘मैं कई इफ्तार में जाती हूं. मैं कई दिनों बाद ब्रिटेन से आई हूं. हम सभी धर्मों और त्योहारों को मनाते हैं. लेफ्ट और बीजेपी ने मुझसे पूछा, क्या तुम हिंदू हो? मैंने कहा कि मैं हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, भारतीय हूं. हम कोई दंगा नहीं चाहते. वे कहते हैं कि सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाओ, मैं कहती हूं कि आपने यूपी और मणिपुर में क्या किया?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड पर नमाज में हिस्सा लिया
देशभर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के रेड रोड पर नमाज में हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला और उसे “जुमला पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बताए मार्ग पर चलती हैं, लेकिन “जानबूझकर बनाए गए गंदे धर्म” को नहीं मानतीं। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है और बीजेपी ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है।
बीजेपी का पलटवार
ममता बनर्जी के बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है। पार्टी के नेताओं ने उन पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को हिंदुओं के लिए कत्लगाह बना दिया है। तुष्टिकरण की राजनीति के तहत अब वह ईद के मंच से सनातन धर्म का अपमान कर रही हैं।”
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, “क्या मुख्यमंत्री के लिए सनातन धर्म एक गंदा धर्म है? उनकी सरकार में कई हिंदू विरोधी दंगे हुए हैं, और अब वह हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रही हैं। उन्हें अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए।”
Discussion about this post