BNP NEWS DESK। smart school वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में पिपलानी कटरा कबीरचौरा स्थित जूनियर स्कूल में भी अब बच्चों को स्मार्ट स्कूल पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। उक्त के क्रम में परिसर में नवीन भवन का निर्माण भी किया जाएगा, जिसका शिलान्यास मंगलवार को पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया।
smart school बताते चलें कि कुछ दिवस पूर्व विधायक नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ही स्कूल में स्मार्ट स्कूलिंग से शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता सामने आई थी।
तत्काल विधायक नीलकंठ तिवारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से उक्त के संदर्भ में वार्ता कर प्रोजेक्ट तैयार करने की बात कही थी। इसी क्रम में स्मार्ट स्कूल के भवन का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास का भूमि पूजन नौ मातृशक्तिओं के कर कमलों से करवाया गया। विधायक नीलकंठ तिवारी ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से बातचीत कर, उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना तथा उनको चॉकलेट भी बांटे।
स्मार्ट स्कूल हेतु उक्त भवन निर्माण में करीब 50 लाख का व्यय आएगा, जो पूर्वांचल विकास निधि से वहन किया जाएगा। दो मंजिला भवन में छह कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्मार्ट पद्धति से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
पूर्व में भी दक्षिणी विधानसभा में दो अन्य विद्यालय, मच्छोदरी स्मार्ट स्कूल तथा राजघाट विद्यालय को स्मार्ट स्कूल में विकसित किया गया है। दक्षिणी विधानसभा का यह तीसरा विद्यालय होगा जहां स्मार्ट स्कूलिंग के तहत बच्चों को पढ़ाया जाएगा। विधायक ने निर्माण कार्य को तीन माह में पूर्ण करवाने का निर्देश दिया साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालय को स्मार्ट बनाने हेतु डीपीआर बनाने को कहा।
The Review
smart school
smart school वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में पिपलानी कटरा कबीरचौरा स्थित जूनियर स्कूल में भी अब बच्चों को स्मार्ट स्कूल पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
Discussion about this post