BNP NEWS DESK | Varanasi coldest पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के कारण गुरुवार बीते चार वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा और न्यनूतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री रहा। दिन का औसत तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया। चार दिनों बाद दोपहर में थोड़ी देर के लिए निकली धूप से भी कोई राहत नहीं मिली। इससे पूर्व सात जनवरी 2018 को भी न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था। सोनभद्र में भी न्यूनतम तापमन 4.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री रहा।
Varanasi coldest कड़ाके की ठण्ड के साथ भीषण शीतलहरी के जारी प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने वाराणसी के सभी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है
ट्रेनें चल रही काफी लेट
गोदिया वरौनी आठ घंटे, बेगमपुरा, गंगा सतलज, दून एक्स्प्रेस साढ़े पाच घंटे, कोलकाता एक्स्प्रेस, उपासना एक्स्प्रेस साढ़े चार घंटे, दिल्ली-बनारस एक्स साढ़े तीन घंटे, शिवगंगा और अर्चना एक्स तीन घंटे, बलिया दादर स्पेशल ढाई घंटे, गोरखपुर-अहमदाबाद, दुर्ग-नौतनवां ढाई घंटे विलंब से आईं या चल रही हैं।
विमान लेट और रद
इंडिगो एयरलाइंस के दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई से आने वाले विमान निरस्त हो गए। इंडिगो का मुंबई से आने वाला विमान एक घंटा और एयर इंडिया का दिल्ली से आने वाला विमान एक घंटा विलंब से पहुंचा।
पुरवा का जाल टूटते ही बादल हल्के हुए और सूर्य दिखे
चार दिनों बाद दोपहर में एक बजे के बाद थोड़ी देर के लिए बदली का सीना चीरकर सूर्यदेव भी निकल पड़े और शीत का आतप झेल रहे लोगों को काेमल धूप ने सहलाया तो लोग बाहर निकल पड़े, किंतु यह कुछ ही देर रह सका। बर्फीली हवा ने इसे शीघ्र ही निष्प्रभावी कर दिया और पूरा वातावरण भयंकर शीतलहर की चपेट में आ गया। गरम कपड़ों की मोटी तह भेद गलन ने सबके हाड़ कंपा दिए। पुरवा का जाल टूटते ही बादल हल्के हुए और सूर्य दिखे। बादलों की वजह से बनी हल्की गर्मी भी खत्म हो गई और फिर प्रचंड शीतलहर ने वातावरण पर कब्जा कर लिया। इससे अधिकतम तापमान भी 24 घंटे की अपेक्षा 2.1 तो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया।
The Review
Varanasi coldest
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के कारण गुरुवार बीते चार वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा और न्यनूतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री रहा।
Discussion about this post