BNP News Desk। Selfie cause of death वाराणसी से छपरा रेलखंड पर वायना रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह डाउन पैसेंजर ट्रेन में सेल्फी लेते समय एक युवती गिर गई, इसके चलते वह घायल हो गई। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी है। फेफना के कोपवा गांव निवासी तनु सिंह डाउन पैसेंजर ट्रेन से जिगनी से अपने दोस्तों के साथ बलिया आ रही थी। वह जैसे ही वायना रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची की ट्रेन में सेल्फी लेने लगी। चलती ट्रेन पर वह असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
सेल्फी लेते समय बरतें ये सावधानियां नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने
Selfie cause of death आप आजकल अक्सर ख़बरों में ये सुनते या पढ़ते होंगे कि कैसे सेल्फी लेते समय लोग किसी भयानक हादसे का शिकार हो जाते हैं यहां तक कि उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हम सेल्फी लेते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिनकी वजह से हम गंभीर हादसे के शिकार बन सकते हैं। अगर आप भी आजतक लापरवाही से सेल्फी लेते रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप कभी भी हादसे का शिकार नहीं बनेंगे।
सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल: याद रहे कि आप जब भी सेल्फी क्लिक कर रहे हों तब आप सेल्फी स्टिक का प्रयोग करें क्योंकि इससे आप बड़ी ही सावधानी से अपने फोन और कैमरे दोनों को ही सुरक्षित रख सकते हैं।
फोन की ब्राइटनेस रखें हाई: जब भी आप आउटडोर सेल्फी ले रहे हों तब आप हमेशा अपने फोन की ब्राइटनेस को बढ़ा कर रखें क्योंकि इससे आपको आसानी से अपनी तस्वीर दिख जाएगी और आपका ध्यान नहीं भटकेगा और आप हादसों का शिकार नहीं बनेंगे।
कभी भी ऊंचाई पर न लें सेल्फी: सेल्फी खींचते समय ध्यान रखें कि आप ज्यादा ऊंचाई पर ना जाएं क्योंकि अगर यहां पर आपका ध्यान भटका तो आप किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कभी भी उंचाई पर सेल्फी ना लें।
The Review
Selfie cause of death
वाराणसी से छपरा रेलखंड पर वायना रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह डाउन पैसेंजर ट्रेन में सेल्फी लेते समय एक युवती गिर गई, इसके चलते वह घायल हो गई। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Discussion about this post