BNP NEWS DESK। Drunk Soldier मंडुआडीह थाने पर तैनात सिपाही विनय कुमार सिंह ने मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर थाने आने वाले महिला व पुरुष फरियादियों के साथ मारपीट की इतना ही नही एक महिला जो अपने बच्चे के साथ फरियाद लेकर आयी थी उससे भी अभद्र व्यवहार किया। थाने पर एकत्रित भीड़ देख जानकारी लेने थाने पर पहुंचे पत्रकारों को भी देख लेने की धमकी दी।
Drunk Soldier मामले को तूल पकड़ता देख थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने सिपाही का मेडिकल मुआयना करा कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। सिपाही विनय की करतूत मंडुआडीह इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में उसके इस रवैये से आक्रोश व्याप्त है।
अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया
पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर की पार्टी के छात्र अधिकार सेना, वाराणसी के अध्यक्ष रितेश सिंह को मंडुआडीह थाने के सिपाही विनय कुमार सिंह ने अकारण ही थप्पड़ मारा। इस पर अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से ट्वीट किया।
रितेश एक शिकायत लेकर मंडुआडीह थाने गए थे। थाने पर सिपाही की कारस्तानी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाने पहुंचे तो पता लगा कि सिपाही विनय कुमार सिंह ने कई अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की है। इसके साथ ही उसने पत्रकारों से भी अभद्रता की थी। मंडुआडीह थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत कराया और शराब के नशे में धुत सिपाही विनय का मेडिकल मुआयना कराने के लिए उसे पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल भेजा। वहीं,थाने के पुलिस कर्मियों ने बताया कि सिपाही विनय सरकारी जीप के चालक के पद पर तैनात है और इन दिनों नाइट शिफ्ट में उसकी ड्यूटी है।
आखिर नशे में धुत सिपाही की ड्यूटी किसने लगाई
Drunk Soldier आसपास के रहने के उधर से गुजरने वाले राहगीरों से भी अकारण उसने अभद्रता की । क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा की आखिर सिपाही जब नशे में धुत था तो उसकी ड्यूटी किसने लगाई।
डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के अनुसार, प्रकरण की जांच कैंट सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है। उन्हें जांच कर प्रकरण में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
The Review
Drunk Soldier
वाराणसी के मंडुआडीह थाने पर तैनात सिपाही ने शराब के नशे में धुत होकर थाने आने वाले फरियादियों के साथ मारपीट की।
Discussion about this post