BNP NEWS DESK। Gold Prices कीमतों में नरमी और त्योहारी सीजन के चलते कैलेंडर वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के दौरान देश में सोने की मांग में 10 प्रतिशत की वृद्धि रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीती तिमाही में देश में 210.2 टन सोने की मांग रही है। जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान देश में 191.7 टन सोने की मांग रही थी।
Gold Prices डब्ल्यूजीसी इंडिया के सीईओ सोमासुंदरम पीआर का कहना है कि पिछली तिमाही के दौरान सोने की कीमतों में मामूली नरमी रही है, लेकिन अब इसका मूल्य बढ़ने लगा है।
धनतेरस को कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों और अन्य कीमती सामान खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन
उनका कहना है कि धनतेरस पर्व और अगले दो महीने के शादियों के सीजन के दौरान सोने की मांग में इसके मूल्य की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। हिंदू कैलेंडर में धनतेरस को कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों और अन्य कीमती सामान खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। व्यापारियों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, उपभोक्ताओं ने 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम मूल्य को स्वीकार कर लिया है।
ऐसे में इससे कम मूल्य रहने पर सोने की मांग में महत्वपूर्ण उछाल आ सकता है।
सोमासुंदरम के अनुसार, बीती तिमाही में ज्वेलरी की मांग सात प्रतिशत बढ़कर 155.7 टन रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 146.2 टन थी। इसी प्रकार बार (छड़) और सिक्कों की मांग 20 प्रतिशत बढ़कर 54.5 टन रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 45.4 टन थी। बीती तिमाही में बार और सिक्के में निवेश 2015 के बाद सबसे ज्यादा रहा है। जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान सोने का आयात भी बढ़कर 220 टन रहा है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 184.5 टन था।
डब्ल्यूजीसी का कहना है कि बीती तिमाही में कम कैरेट (18 और 14 कैरेट) के आभूषण काफी लोकप्रिय रहे हैं और खुदरा विक्रेताओं द्वारा इन उच्च-मार्जिन वाले उत्पादों को बढ़ावा देने से लाभ हुआ है। सोमासुंदरम का कहना है कि यदि मूल्य में कोई वृद्धि नहीं होती है तो चौथी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान भी मांग इसी स्तर पर बनी रहने की उम्मीद है।
वैश्विक स्तर पर मांग में छह प्रतिशत की कमी
रिपोर्ट के अनुसार, बीती तिमाही में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में छह प्रतिशत की कमी रही है और इस अवधि में सोने की कुल मांग 1,147.5 टन रही है। हालांकि, इस दौरान चीन में सोने की मांग मामूली बढ़कर 247 टन रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 242.7 टन थी। पाकिस्तान में सोने की मांग बीती तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 11.6 टन रही है, जबकि श्रीलंका में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 0.3 टन रही है। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर जुलाई-सितंबर के दौरान ज्वेलरी की मांग एक प्रतिशत घटकर 578.2 टन रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 582.6 टन थी।
The Review
Gold Prices
Gold Prices कीमतों में नरमी और त्योहारी सीजन के चलते कैलेंडर वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के दौरान देश में सोने की मांग में 10 प्रतिशत की वृद्धि रही है।
Discussion about this post