BNP NEWS DESK। Death of Innocent नोएडा में एक बिल्डिंग के आठवें फ्लोर की बालकनी से गिरकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय अक्षत के माता-पिता और बहन घर में सो रहे थे। मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Death of Innocent पटना निवासी इंजीनियर प्रभात कुमार हाइड पार्क सोसायटी के क्यू ब्लाक के फ्लैट नंबर 801 में रहते हैं। स्वजन के अनुसार, सुबह के समय अक्षत चौहान कभी-कभी जल्दी उठकर घर में घूमता रहता था। शुक्रवार सुबह ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बने स्टैंड के सहारे रेलिंग के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते वह आठवीं मंजिल से करीब 05.45 बजे गिर गया, उपचार के लिए कैलाश अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
बच्चे की हो गई मौत और सोते रहे माता-पिता
पुलिस के अनुसार, घटना के समय बच्चे के माता-पिता और और बहन सो रहे थे। बच्चे के गिरने के बाद भी परिवार को पता नहीं चला, घटना के करीब 10 मिनट बाद सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी हुई तो बच्चे के घर का पता लगाने में 20 मिनट से ज्यादा लग गए थे।
हादसे की हो रही है जांच
एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि जिस बालकनी से बच्चा गिरा उसमें लगी रेलिंग की ऊंचाई चार से 4.5 फीट ऊंची है। रेलिंग पर बने गमले के स्टैंड के जरिये रेलिंग पर चढ़ गया और बिल्डिंग से नीचे गिर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
The Review
Death of Innocent
Death of Innocent नोएडा में एक बिल्डिंग के आठवें फ्लोर की बालकनी से गिरकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
Discussion about this post