Bnp News Desk । Cricket coach shot in dav college डीएवी इंटर कालेज परिसर में सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने क्रिकेट कोच 62 वर्षीय राम लाल यादव उर्फ दादा को गोली मार दी। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से घायल राम लाल को सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है।
Cricket coach shot in dav college घटना के वक्त मार्निंग वाक के लिए डीएवी इंटर कालेज पहुंचे लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना का कारण अभी साफ नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कबीरचौरा निवासी राम लाल यादव उर्फ दादा डीएवी में क्रिकेट कोच हैं।
कोच के पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गए
रोज की भांति वह सुबह 5:30 बजे डीएवी कालेज मैदान पहुंचे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने राम लाल पर फायर झोंक दिया। क्रिकेट कोच राम लाल के पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गए। अलसुबह डीएवी कालेज के मैदान में गोली चलने के कारण मची अफरा-तफरी के बीच बदमाश असलहा लहराते हुए कालेज के गेट से होकर भाग गए।
सूचना मिलते ही राम लाल के स्वजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन रामलाल को इलाज के लिए मलदहिया स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक रामलाल को बदमाशों ने क्यों गोली मारी है इसका कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस पुरानी रंजिश को केंद्र मानकर मामले की जांच कर रही है।
मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भी पहुंचे। घायल कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रामलाल यादव उर्फ दादा की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल कोच भी आपराधिक पृष्ठभूमि का बताया गया है।
पुलिस को नहीं मिली तहरीर
घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी आरएस गौतम ने मौका मुआयना किया तो मौके से तीन ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि भुक्तभोगी की तरफ से पुलिस को 7 बजे सुबह सूचना दी गई है। मौका मुआयना किया गया है जहां से 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल अभी तक कोई तहरीर घायल की तरफ से या उसके परिजनों की तरफ से नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
The Review
Cricket coach shot in dav college
डीएवी इंटर कालेज परिसर में सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने क्रिकेट कोच 62 वर्षीय राम लाल यादव उर्फ दादा को गोली मार दी।
Discussion about this post