BNP NEWS DESK| Delhi Hit and Run Case दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में सामने आई डरावनी घटना से हर कोई हैरान है। 12 किमी तक कार से घिसटती 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कार से शव को घसीटने से शरीर के कई हिस्से अलग अलग हो गए थे। शव में खून भी नहीं बचा था। हड्डियां लगभग चकनाचूर हो गईं थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार के नीचे युवती फंसी हुई है, जिसकी मौत हो गई। शव 12 किमी तक घसीटा गया है।
Delhi Hit and Run Case यह पढ़कर ही रूह कांप जाए। आरोपियों ने कार को चार किमी हिस्से में कई बार घुमाया था, कार की स्पीड भी काफी धीमी थी। शव कई टुकड़ों में बंट गया था। युवती के दोनों हाथ-पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कटकर अलग हो गए। छाती और अन्य अंगों के चिथड़े उड़ गए। शरीर कंकाल जैसा तब्दील हो गया। मृतका की मां ने बताया कि बेटी सर्दी में बहुत सारे कपड़े पहनकर निकली थी, लेकिन तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था।
Delhi Hit and Run Case मां ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि अगर युवती से दुष्कर्म होने अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होती है, दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी जाएगी। उन्होंने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
मां की दोनों किडनियां खराब
युवती के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। अब परिवार में मां रेखा, तीन छोटे भाई और बहन हैं। मां की दोनों किडनियां खराब हैं और हृदय रोग से ग्रसित हैं। इकलौती बेटी ही अपने परिवार की आजीविका चला रही थी। मां ने बताया कि बैंक से फाइनेंस कराकर उन्होंने स्कूटी खरीदी थी। वह अक्सर अपनी बेटी को रात में काम पर ही रुकने की सलाह देती थी, लेकिन मां की देखभाल करने के लिए वह हीं नहीं रुकती थी। वह अपने दोनों भाई और बहन की पढ़ाई के लिए बेहद चिंतित रहती थी।
मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
नई साल के दिन रविवार तड़के 3.24 बजे रोहिणी जिले के कंझावला थाने को ग्रे कलर की बलेनो कार के नीचे शव के फंसे होने की सूचना मिली। कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही थी।
पुलिस ने कॉलर से कार नंबर पूछा और फिर पिकेट पुलिस को सूचना दी।
तड़के 4.11 बजे कंझावला पुलिस को एक और सूचना मिली कि कंझावला में सड़क पर एक युवती का कंकाल पड़ा हुआ है।
क्राइम टीम और फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही घटनास्थल से सैंपर इकट्ठे किए।
दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू कर दी और कार का पता कर उसे बरामद कर लिया।
कार मालिक ने बताया कि उसकी कार उसका दोस्त ले गया है।
पुलिस की टीम ने कार में सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णन और मिथुन हैं।
आरोपी नशे में धुत्त थे, कार तेज गाना बजा रहे थे। उनकी कार स्कूटी सवार युवती से सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में भिड़ गई थी।
इसके बाद युवती कार के नीचे फंस गई। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह नशे में थे, उन्हें नहीं पता था कि युवती कार के नीचे फंसी हुई है।
पुलिस ने युवती की स्कूटी भी बरामद कर ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया।
सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमत्री और उपराज्यपाल का बयान आया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है, आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं।
सुबह परिजनों के साथ लोगों और AAP कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुरी थाने में प्रदर्शन किया।
मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें साफ दिख रहा है कि शव कार के नीचे फंसी हुई है।
पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 भी जोड़ी गई है ताकि आरोपित को आसानी से जमानत न मिले।
पुलिस ने आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया। आगे की रिपोर्ट के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही एफएसएल की टीम उस इलाके में पहुंची, जहां घटना हुई थी।
The Review
Delhi Hit and Run Case
Delhi Hit and Run Case दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में सामने आई डरावनी घटना से हर कोई हैरान है।
Discussion about this post