बीएनपी न्यूज डेस्क। जैसे- जैसे उत्तर प्रदेश का चुनाव पश्चिम से पूरब की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों की संख्या में वृद्धि होती गई है। पूर्वांचल के सातवें चरण में 28 फीसद प्रत्याशी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। गंभीर आपराधिक मामले वाले 22 फीसद हैं। यह दर पूर्व के छह चरण में 26 फीसद रही है। इसमें समाजवादी पार्टी जहां सबसे आगे है तो भाजपा दूसरे नंबर पर। बसपा, कांग्रेस और आप भी पीछे नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने सातवें चरण के 607 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया। इसी विश्लेषण को एडीआर की टीम ने गुरुवार को मीडिया के सामने रखी। टीम के संजय सिंह ने बताया कि हमारी पड़ताल में सातवें चरण में 170 उम्मीदवार आपराधिक मामले घोषित किए हैं। गंभीर आपराधिक मामले वाले 131 प्रत्याशी हैं। इसमें सपा के सर्वाधिक 58 फीसद आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। भाजपा के 44, बसपा के 38, कांग्रेस के 37 फीसद हैं। जहां तक गंभीर मामलों की बात है तो सपा के 44 फीसद, भाजपा के 40, बसपा के 25 व कांग्रेस के 22 फीसद मैदान में हैं। उन्होंने नाम लेकर कहा कि सुचिता की बात करने वाली आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं रही। आप के 17 फीसद आपराधिक और 15 फीसद गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी हैं। इसी का परिणाम है कि इस बार 54 में से 35 फीसद सीटें संवेदनशील हैं। इस बार युवा प्रत्याशियों में भी वृद्धि हुई है। 37 फीसद उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के हैं।
विजय मिश्र पर है सबसे अधिक मामले
सातवें चरण में भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र पर सर्वाधिक 24 मामले दर्ज हैं जिसमें 50 गंभीर धाराएं लगीं हैं। दूसरे स्थान पर गाजीपुर से बसपा के राजकुमार सिंह पर 11 मामले हैं जिसमें 25 गंभीर धाराएं हैं। तीसरे स्थान पर वाराणसी में पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय हैं जिन पर 17 मामले दर्ज हैं। इन पर 18 गंभीर धाराएं लगीं हैं।
सबसे पैसे वाले हैं मुबारकपुर के गुड्डू जमाली
सातवें चरण में 217 करोड़पति उम्मीदवार हैं। सबसे पैसे वाले आजमगढ़ के मुबारकपुर से एआइएमआइएम प्रत्याशी गुड्डू जमाली हैं। जमाली ने अपनी 195 करोड़ की संपत्ति बताई है। दूसरे स्थान पर पिंडरा के बसपा प्रत्याशी बाबूलाल हैं जिनकी संपत्ति 44 करोड़ है। बसपा के ही आजमगढ़ के निजामाबाद से पियूष कुमार सिंह 34 करोड़ की सम्पत्ति से तीसरे स्थान पर हैं।
Discussion about this post