BNP NEWS DESK। Swaminarayan Temple मच्छोदरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर के परिसर में सोमवार को छप्पन भोग का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मंदिर परिसर में प्रभु स्वामीनारायण के चरणों में 56 भोग की झांकी सजाई गई । जिसमें गुजरात से आए कारीगरों ने विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट व्यंजन बनाकर प्रभु के चरणों में समर्पित किया। 21 कुंतल में बनाए गए भोग को बनाने में 5 दिन का समय लगा।
जिसमें स्वामीनारायण मंदिर के मंहत श्री प्रेम स्वरूप दास जी का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने विगत 5 दिनों से अपने अथक प्रयास से ठाकुर जी के लिए नाना प्रकार के व्यंजन अपने हाथों द्वारा खुद बनाया। अन्नकूट महोत्सव देखने के लिए श्रद्धालु भक्त सुबह से ही मंदिर परिसर में आने लगे थे। अन्नकूट के आरती के समय पूरा मंदिर परिसर नाना प्रकार के आतिशबाजी के गूंज से जगमगा उठा। अन्नकूट महोत्सव का अलौकिक दृश्य देखकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए।
Swaminarayan Temple अन्नकूट महोत्सव के बाद मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत किया और छक कर भंडारे के रूप में बंटे प्रसाद का आनंद लिया।और ठाकुर जी के जयकारे का उद्घोष किया। कार्यक्रम के अंत में स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने अतिथि के रूप में आए प्रकंड विद्वान प्रोफेसर नागेंद्र पांडे, प्रोफेसर बृजभूषण ओझा, प्रोफेसर धनंजय पांडे, प्रोफेसर राम पूजन पांडेय, प्रोफेसर अमित कुमार शुक्ला, प्रोफेसर श्रीकृष्ण त्रिपाठी, प्रोफेसर कमलेश झा, प्रोफेसर सरोज पाणी, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार पांडेय, अचार्य शैलेश, आचार्य पंकज शुक्ला, इत्यादि को स्वामीनारायण मंदिर की ओर से पुष्प माला और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री स्वामीनारायण संप्रदाय महासभा के प्रमुख स्वामी नौत्तम दास के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में आशीष वचन के रूप में मुख्य रूप से संत स्वामी माधव प्रिय दास, महंत बल्लभ दास, नव प्रकाश शास्त्री, उपस्थिति में महेश भाई, गुजरात के वड़ताल से आए परेश भगत,कंचन भगत, भावेश भगत, दिनेश भाई, मंदिर के पुजारी घनश्याम मेहता, भावना भगत, मुकेश भाई, विक्की यादव आदि लोग सम्मिलित थे।
https://x.com/Bharatnewspost1/status/1724120923975094408?t=obdwik5ShdR2mCJEQvVnJQ&s=08
The Review
Swaminarayan Temple
मच्छोदरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर के परिसर में सोमवार को छप्पन भोग का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मंदिर परिसर में प्रभु स्वामीनारायण के चरणों में 56 भोग की झांकी सजाई गई ।
Discussion about this post