BNP NEWS DESK। IIT Madras उच्च शिक्षण संस्थानों में आगे बढ़ने की मची होड़ के बीच आइआइटी मद्रास फिर से देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान घोषित हुआ है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की इंडिया रैंकिंग- 2023 में ओवरआल कैटेगरी में वह पहले स्थान पर रहा है। इस स्थान पर वह लगातार पांच सालों से काबिज है।
IIT Madras इसके साथ ही देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में आईआईएससी बेंगलुरु को चयनित किया गया है, जबकि तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली, चौथे पर आईआईटी बाम्बे और पांचवें स्थान पर आईआईटी कानपुर रहा है। इस दौरान देश के सर्वेश्रेष्ठ दस शैक्षणिक संस्थानों में सात सिर्फ आइआइटी रहे है, जबकि बाकी तीन संस्थानों में आईआईएससी बेंगलुरु, एम्स दिल्ली और जेएनयू शामिल है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को घोषित की गई एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग-2023 में ओवरआल के साथ ही बारह अन्य कैटेगरी में भी उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल पैदा करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2015 में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) तैयार किया था।
इसके तहत वह हर साल रैंकिंग जारी करता है। हालांकि इस रैंकिंग की जब शुरूआत की गई थी, उस समय इसे सिर्फ तीन कैटेगरी में ही जारी किया जाता था। इस बीच जिन बारह कैटेगरी में यह रैंकिंग जारी की गई, उनमें विश्वविद्यालय, कालेज, शोध संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट,फार्मेसी, मेडिकल, दंत चिकित्सा संस्थान, कानून, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चरल और इनोवेशन शामिल है।
खासबात यह है इन संस्थानों की रैंकिंग का निर्धारण जिन प्रमुख मानकों के आधार पर किया जाता है, उनमें पढ़ने- पढ़ाने के स्तर के साथ ही संस्थान के संसाधन, शोध और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम और परसेप्शन आदि शामिल है। मंत्रालय के मुताबिक इस बीच रैंकिंग में शामिल होने के लिए संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धा भी तेज हुई है। शुरुआत में इसमें करीब तीन हजार संस्थान ही शामिल होते थे, जबकि अब करीब नौ हजार संस्थान इसमें हिस्सा ले रहे है। रैंकिंग को लेकर नए मानकों पर भी काम किया जा रहा है।
IIT Madras जल्द ही वह लागू होंगे। रैकिंग में इस दौरान संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर इससे आंका जा सकता है, कि वर्ष 2022 में ओवरआल कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहे आइआइटी दिल्ली ने इस बार आइआइटी बाम्बे को पीछे धकेल तक तीसरे स्थान पर जगह बनाई है, जबकि आइआइटी बाम्बे इस बार चौथे नंबर चला गया है।
अलग-अलग श्रेणियों में शीर्ष के संस्थान
ओवरआल कैटेगरी
(पहले से दसवें स्थान)-आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बाम्बे, आईआईटी कानपुर, एम्स दिल्ली, आईआईटी खडगपुर, आईआईटी रुडकी, आईआईटी गुवाहाटी और जेएनयू।
विश्वविद्यालय कैटेगरी
आईआईएससी बेंगलुरु, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली, जादवपुर विश्वविद्यालय, बीएचयू, मनिपाल अकादमी मनिपाल, अमृता विश्व विद्यापीठ्म कोयम्बटूर, वेल्लोर इंस्टीट्यूट वेल्लोर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी आफ हैदराबाद।
इंजीनियिरंग कैटेगरी
आईआईटी मद्रास, आईआईइटी दिल्ली, आईआईटी बाम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुडकी, आईआईटी खडगपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी त्रिचुरापल्ली व जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता।
कालेज कैटेगरी
मिरांडा हाउस दिल्ली, हिंदू कालेज दिल्ली, प्रेसीडेसी कालेज चेन्नई, पीएसजीआर कोयम्बटूर, सेंट जेबीयर्स कालेज कोलकाता, आत्माराम सनातन धाम कालेज नई दिल्ली, लोयोला कालेज चेन्नई, राम कृष्ण मिशन विद्यामंदिर हावडा, लेडी श्रीराम कालेज आफ वुमेन दिल्ली, किरोडीमल कालेज दिल्ली।
The Review
IIT Madras
IIT Madras उच्च शिक्षण संस्थानों में आगे बढ़ने की मची होड़ के बीच आइआइटी मद्रास फिर से देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान घोषित हुआ है।
Discussion about this post