BNP NEWS DESK। Azamgarh News नगर निकाय चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं है लेकिन भावी प्रत्याशी चुनावी मूड में आ गए हैं। इसके लिए वाह तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं। आजमगढ़ के नगर पंचायत जहानागंज की गलियों में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
जहानागंज नगर पंचायत में एक प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुवार की रात नगर की गलियों में गर्दन में नीला पट्टा लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे जानता में आक्रोश व्याप्त है।
चेयरमैन पद की तैयारी में लगे पप्पू मुफीद नगर में अपने समर्थकों के साथ बैठक
Azamgarh News चेयरमैन पद की तैयारी में लगे पप्पू मुफीद नगर में अपने समर्थकों के साथ बैठक किए। इसके बाद नगर की गलियों में जुलूस की शक्ल में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थकों संग भ्रमण करने लगे। इसी बीच समर्थकों ने नगर की गलियों में गुजरते समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह देखकर लोग काफी अचंभित भी हुए।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जिला कभी आतंकी संगठनों के गतिविधियों व कभी माफियाओं के गठजोड़ से चर्चा में रहा है। अब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से फिर चर्चा में आ गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही
जहानागंज इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सत्यता प्रमाणित होने पर कार्रवाई की जाएगी। बसपा विधानसभा इकाई अध्यक्ष श्री राम ने बताया कि भावी प्रत्याशी पार्टी के अधिकृत नहीं हैं और ना ही वह बसपा के सदस्य हैं।
बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में पहले मुकदमा दर्ज होगा
इस समय जिले में धारा-144 प्रभावी है। बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में पहले मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए एसओ जहानागंज को निर्देशित किया गया है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाने पर भी कार्रवाई हाेगी लेकिन पहले वायरल वीडियो की जांच करा ली जाए।
-अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, आजमगढ़।
The Review
Azamgarh News
आजमगढ़ के नगर पंचायत जहानागंज की गलियों में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
Discussion about this post