BNP NEWS DESK। Schools closed in Varanasi वाराणसी जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसको लेकर बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किया है।
Schools closed in Varanasi बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के कक्षा 1 से 8 तक की सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाएगा।
भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं। हालांकि अवकाश के दौरान परिषदीय विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के समस्त अध्यापक प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर आधार, डीबीटी एवं ऑपरेशन कायाकल्प एवं अन्य विभागीय कार्य करते रहेंगे।
शीतलहर का कहर जारी, 6 डिग्री कम हुआ तापमान
पूर्वांचल में बारिश के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने दस्तक दे दी है। जबकि बारिश के पहले अच्छी धूप निकलने की वजह से लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल चुकी थी। बीते दो दिनों से वाराणसी सहित पूर्वांचल में भगवान सूर्य के दर्शन भी दुर्लभ दिख रहे हैं। इसके अलावा पूर्वांचल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों जगह पर सुबह और देर रात्रि घने कोहरे का भी प्रभाव देखा जा रहा है।
आईएमडी रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर वाराणसी सहित पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है। 15 जनवरी के दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। Schools closed in Varanasi
इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की भी संभावना जताई गई है। वही बीते दो दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं और आगे भी संभावना जताई गई है कि कुछ दिनों तक अच्छी धूप देखना लोगों को दुर्लभ हो सकता हैं। वहीं तापमान दो दिनों में तकरीबन 6 डिग्री तक काम हुआ है।
पूर्वांचल में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
बारिश के बाद खासतौर पर पूर्वांचल में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दी है। हवाओं के चलने की वजह से लोगों को शीतलहर के साथ ठंड का अनुभव हो रहा है। फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और उनी कपड़ों का ही सहारा ले रहे हैं। इसके अलावा सुबह और रात के समय घने कोहरे की वजह से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. अब देखना होगा की मौसम की स्थिति कब तक सामान्य होती है।
Discussion about this post