BNP NEWS DESK। schools Result अब परिषदीय प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम आनलाइन उपलब्ध होगा। प्रेरणा पोर्टल पर सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों का परिणाम अपलोड किया जाएगा। छात्रों का परीक्षा परिणाम आसानी से आनलाइन देखा जा सकेगा।
विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से प्रत्येक स्कूल के रिजल्ट का विश्लेषण किया जाएगा। खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के रिजल्ट में सुधार के लिए सख्त उपाय किए जाएंगे। शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के साथ-साथ परीक्षा में भी सुधार होगा।
स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन रिजल्ट अपलोड करने का विकल्प जोड़ दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इन स्कूलों में वर्ष भर में दो सत्रीय परीक्षाएं होती हैं। यह परीक्षा अगस्त व फरवरी महीने में ली जाती हैं। वहीं अक्टूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा और मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होती हैं।
कई बार स्कूलों में विद्यार्थियों के ढंग से परीक्षा परिणाम तक तैयार नहीं किए जाते। ऐसे में अब आनलाइन व्यवस्था होने से किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी। प्रदेश में कुल 1.32 लाख परिषदीय प्राथमिक स्कूल व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन विद्यालयों में कुल 1.54 करोड़ विद्यार्थी पढ़ते हैं।
राज्य स्तर पर स्कूलों की निगरानी व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्या समीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र की मदद से समय-समय पर विद्यालयों के प्रदर्शन की रिपोर्ट विभिन्न जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी जाती है। गड़बड़ी पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। अब रिजल्ट आनलाइन किए जाने से विद्यार्थियों का रिकार्ड हर समय सर्वसुलभ होगा। हर साल का परिणाम उपलब्ध होने से विद्यार्थियों का सतत् मूल्यांकन भी आसानी से हो सकेगा।
The Review
schools Result
अब परिषदीय प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम आनलाइन उपलब्ध होगा।
Discussion about this post