BNP NEWS DESK। Gaziabad -Aligarh six lane highway गाजियाबाद-अलीगढ़ सिक्स लेन हाईवे (एनएच-91) पर 100 घंटे में 112.5 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क का निर्माण कर विश्व कीर्तिमान बनाया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंजीनियरों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
Gaziabad -Aligarh six lane highway एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव शर्मा ने दावा किया कि 100 घंटे में 112.5 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क निर्माण विश्व रिकार्ड में शामिल होगा। अभी तक 100 घंटे में 75 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क निर्माण का विश्व रिकार्ड था।
बता दें, अब अलीगढ़-गाजियाबाद एनएच-91 का नंबर परिवर्तित कर एनएच-34 कर दिया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के निर्माणाधीन एनएच-91 पर क्यूब हाईवे और एलएंडटी कंपनी ने साथ मिलकर वन टीम वन मिशन के तहत 15 मई सुबह 10 बजे से 19 मई दोपहर दो बजे तक 112.5 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क का निर्माण किया।
सड़क निर्माण में 90 फीसद सामग्री पुरानी सड़क तोड़कर अर्थात वेस्टेज की रीसाइक्लिंग कर बनाया गया है जबकि 10 प्रतिशत नए सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सड़क निर्माण में दो हजार कर्मचारी और 200 इंजीनियरों ने काम किया।
कंपनी ने शुक्रवार सिकंदराबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि 118 किमी की यह हाईवे गाजियाबाद और अलीगढ़ के घनी आबादी वाले क्षेत्रों के बीच परिवहन लिंक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नवीन हरित प्रौद्योगिकी के दृष्टिकोण को अपनाने से, हमने ईंधन की खपत और संबंधित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को काफी कम कर दिया है, जिससे हमारे कार्बन पदचिह्न को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का प्रोजेक्ट सफल होने के बाद अब भविष्य में इसे क्रियान्वित करने की संभावनाएं बनेंगी।
The Review
Gaziabad -Aligarh six lane highway
Gaziabad -Aligarh six lane highway गाजियाबाद-अलीगढ़ सिक्स लेन हाईवे (एनएच-91) पर 100 घंटे में 112.5 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क का निर्माण कर विश्व कीर्तिमान बनाया है।
Discussion about this post