BNP NEWS DESK। Rinku Singh Rajput WWE में भारतीय सुपरस्टार रिंकू राजपूत यानी वीर महान रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ के धाम में पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। वीर महान ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अपने आप में अलग भव्यता का अहसास करा रहा है। इस दौरान उनके प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ रही। वीर महान ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। दर्शन-पूजन के बाद वो भदोही के लिए रवाना हो गए।
रिंकू राजपूत यानी वीर महान भदोही जिले के छोटे से गांव होलपुर के रहने वाले हैं। ट्रक ड्राइवर के पुत्र रिंकू भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति काफी आस्थावान हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में खूंखार दिखने वाले वीर महान रुद्राक्ष की माला पहनते हैं और माथे पर त्रिपुंड लगाते हैं। सीने पर बड़े अक्षरों से मां लिखा है, जबकि बाजू पर राम। जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है।
पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया है
Rinku Singh Rajput भारत में रेसलिंग की दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय कोई नाम है तो वह है ‘द ग्रेट खली’। लेकिन इन दिनों एक और नाम है जिसने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया है। वीर महान… 6 फ़ुट 4 इंच और 125 किलो के वीर महान ने चार अप्रैल को WWE में क़दम रखा था। उनके सामने रिंग में मुकाबले के लिए उतरे, डोमिनिक मिस्ट्रियो की पिता-पुत्र की जोड़ी, जिसे वीर महान ने पछाड़ दिया। यही सें उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी।
भदोही के गोपीगंज के रहने वाले हैं Rinku Singh Rajput
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर WWE तक पहुंचने का उनका यह सफर, काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचकारी रहा है. वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है। वे उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के गोपीगंज के रहने वाले हैं।उनका जन्म 8 अगस्त 1988 को हुआ था। रिंकू सिंह के पिता ट्रक चलाते हैं। उनके नौ बच्चे हैं। रिंकू सिंह राजपूत उन्हीं में से एक हैं. रिंकू सिंह को बचपन से ही खेलने का शौक़ रहा है।
The Review
Rinku Singh Rajput
Rinku Singh Rajput WWE में भारतीय सुपरस्टार रिंकू राजपूत यानी वीर महान रविवार को वाराणसी पहुंचे। वीर महान ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।
Discussion about this post