बीएनपी न्यूज डेस्क। Voter Helpline App लोकसभा चुनाव के बाद आयोग के अनमोदन से जिले में कई बूथों में बदलाव हुए हैं। वाराणसी में कुल 400 से अधिक बूथ बढ़े हैं। बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ये लोकसभा के चुनाव के बूथ से अलग हो सकते हैं, कुछ पुराने ही भवन के नए कमरे में या कुछ नए भवन में हो सकते हैं। इसलिए बूथ संख्या, भवन व उस बूथ पर अपना वोटर क्रमांक की जानकारी कर लें। आयोग के NVSP.IN नामक पोर्टल पर जा कर अपने ईपीक नंबर डाल कर अपने बूथ का नंबर और स्थान जान सकते है। इसके अलावा Voter Helpline App से भी जानकारी ली जा सकती है। इस एप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर लें। इसे खोलने के बाद इलेक्टर रोल यानी ईपिक नम्बर डालकर सर्च करें, अगर यह भी नहीं है तो सर्च डिटेल में जाकर अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व प्रदेश व विधानसभा क्षेत्र लिखेंगे तो आपकी पर्ची स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप इसे सेव कर लें या स्क्रीन शाट लेकर इसकी प्रिंट निकाल लें। इसके बाद आप ईपिक कार्ड नहीं है तो आयोग की ओर से सुझाए गए 11 विकल्प में से कोई एक दस्तावेज लेकर जाएं। आसानी से वोट करने की अनुमति मिलेगी।
इसके अलावा मतदाता 1950 टोल फ्री नंबर पर ECICONTACT < EPIC NO.>; ; मैसेज भेज कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 1950 टोल फ्री नंबर पर काल कर भी बूथ की सूचना प्राप्त की जा सकती है। सभी मतदाताओं को बीएलओ की ओर से मतदाता पर्ची घर घर जा कर पिछले 10 दिन में बांटी गई है, उस पर लिखा बूथ और वोटर क्रमांक इस विधान सभा निर्वाचन के लिए सही है। उसमें देखने के बाद और किसी माध्यम से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं है। मतदाताओं से अपील है कि अपना बूथ और क्रमांक अपने साथ ले कर ही बूथ पर जाएं। किसी अन्य बूथ पर पहुचेंगे तो वहां की वोटर लिस्ट में ढूंढने पर नाम नहीं होगा। इसके बाद अफवाह फैलती है कि वोटर लिस्ट से नाम कट गया।
The Review
Voter Helpline App
वाराणसी में कुल 400 से अधिक बूथ बढ़े हैं। बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ये लोकसभा के चुनाव के बूथ से अलग हो सकते हैं,
Discussion about this post