BNP NEWS DESK। Varanasi Municipal Corporation गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम ने अभियान और तेज कर दिया है । वहीं अब निगम की नजर बड़े बकायेदारों व सरकारी भवन पर टिकी हुई है। इस क्रम में गुरुवार को निगम दो सरकारी प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय और सांस्कृतिक संकुल पर गृहकर बकाया होने के चलते ताला जड़ दिया। निगम के इस कार्रवाई से बीएसए दफ्तर में खलबली मच गई।
Varanasi Municipal Corporation नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद और कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में सुबह दस बजे ही बीएसए आफिस को सील कर दिया। इस कार्यालय पर 6,73,000 रुपये का गृहकर बकाया था। इसे देखते हुए बीएसए डा. अरविंद कुमार पठक ने टैक्स जमा करने के लिए निगम के अधिकारियों से समय मांगा । कहा में क्लोजिंग चल रहा है। कार्यालय में ताला बंद कर देने से सरकारी कामकाज प्रभावित होगा। कहा कि गृहकर के बकाये के लिए शासन को डिमांड भेजा गया है। शासन से धनराशि प्राप्त होते ही तत्काल गृहकर जमा कर दिया जाएगा। बीएसए के आश्वासन पर आधे घंटे में निगम के कर्मचारियों ने कार्यालय का ताला खोल दिया।
सांस्कृतिक संकुल पर भी हुई कार्रवाई
बीएसए आफिस के बाद नगर निगम ने सांस्कृतिक संकुल पर 57,000 रुपये का गृहकर बकाया होने के कारण ताला जड़ दिया। सांस्कृतिक संकुल के संचालकों को भी कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन टैक्स जमा नहीं करने पर यह कदम उठाना पड़ा। निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गृहकर बकाएदारों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अन्य बकाएदारों को जल्द से जल्द अपना गृहकर चुकाने की अपील की, ताकि भविष्य में ऐसी कार्रवाई से बचा जा सके।
Discussion about this post