BNP NEWS DESK | UP Board Exam 2023 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 16 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कापियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। पहली बार ‘अ’ और ‘ब’ कापियों के रंग में परिवर्तन के साथ-साथ सिक्योरिटी कोड भी रहेगा। इससे कापियों की हेराफेरी की व्यवस्था रुकेगी। बोर्ड की ओर से लखनऊ सहित सभी जिलों को निर्देश पहले ही भेज दिए हैं।
सुरक्षा को लेकर दो बदलाव किए
UP Board Exam 2023 यूपी बोर्ड ने कापियों की सुरक्षा को लेकर इस वर्ष दो बदलाव किए हैं। इस वर्ष कापियां दो रंग में होंगी। हाईस्कूल ‘अ’ लाल (डार्क) रंग एवं हाईस्कूल ‘ब’ मजेंटा पिंक (डार्क) रंग की होगी। वहीं, इंटरमीडिएट की ‘अ’ वायलेट (डार्क) रंग एवं ‘ब’ ब्राउन (डार्क) रंग की सादी उत्तर पुस्तकें दी जाएंगी। अभी तक इंटर की कापियों के ऊपर की लिखावट लाल रंग और हाईस्कूल में हल्का नीला रंग होता था। दोनों की ब कापी का रंग काला होता था।
कापियां सिली होंगी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी कोड हर कापी में लगा होगा। इससे कापियां नहीं बदली जा सकेंगी। कापियां सिली हुई देने की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक केंद्र किस छात्र को कौन से क्रमांक की कापी दी जा रही है, उसका भी विवरण बोर्ड को भेजेगा। अब प्रत्येक दिन अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की कापियां जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति लेकर विशेष परिस्थितियों में परीक्षा के अंतिम चरण में आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग की जा सकेगी।
ओएमआर शीट पर ही अंकित होगा रोल नंबर
हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका के साथ पहली बार ओएमआर शीट दी जाएगी। सभी विषयों में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा के लिए ओएमआरशीट होगी। इस पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक एवं उनके विषय पहले से ही मुद्रित करा दिए गए हैं।
The Review
UP Board Exam 2023
UP Board Exam 2023 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 16 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कापियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है।
Discussion about this post