BNP NEWS DESK। accident in varanasi दुकान में आग लगने से बालक समेत दो लोगों की जान चली गई। घटना मंगलवार की सुबह आदमपुरा थाना क्षेत्र के कोयला बाजार इलाके में हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां अवैध कारखाने में गैस रिफीलिंग करने वाले बालक व गैस भराने आए युवक को मृत घोषित कर दिया। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है।
दोनों की मौत भी करंट की चपेट में आने से हुई
accident in varanasi प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों की मौत भी करंट की चपेट में आने से हुई। कोयला बाजार में साड़ी कारोबारी का तीन मंजिला मकान है। निचले तक दो दुकान व पहली मंजिल का कमरा किराए पर दिया है। एक में क्षेत्र का ही रहने वाला जहांगीर गिफ्ट आइटम की दुकान करता था। दूसरी दुकान में ओंकालेश्वर का रहने वाला रिजवान गैस चूल्हा बनाने व उसके सामान बेचता था। उसने दुकान के ऊपर मौजूद कमरे को भी किराए लिया था और उसमें अवैध रूप से बड़े से छोटे गैस सिलेंडर में रिफीलिंग करता था। हसनपुरा के रहने वाले बदरूद्दीन के 12 साल के बेटे फैजान को उसने काम करने के लिए रखा था।
रोज की तरह रिजवान ने सुबह दुकान खोली थी। फैजान भी आठ बजे काम करने आ गया था। लगभग नौ बजे त्रिलोचन महादेव का रहने वाला संतोष (30 वर्ष) छोटा गैस सिलेंडर भराने के लिए रिजवान की दुकान में गया था। उसने सिलेंडर समेत पहली तल पर मौजूद फैजान के पास भेज दिया। इसी दौरान जहांगीर की दुकान से तेज लपटें और धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते लपट रिजवान की दुकान तक पहुंच गई और ऊपरी तल तक भी जाने लगी।
तीन मंजिल इमारत जिसमें अवैध गैस रिफीलिंग हो रही थी उसके प्रथम तल तक जाने के लिए एक मात्र सकरी सीढ़ी है। दोनों दुकानों से रास्ते सीढ़ी की तरफ खुलते हैं। इसके ऊपरी तल तक जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। जहांगीर की दुकान में लगी आग की लपटें सीढ़ी तक फैल गईं जिसके चलते ऊपरी तल पर मौजूद फैजान व संतोष ऊपर ही फंस गए। उन्हें कहीं और भागने का मौका ही नहीं मिला।
आ गए करंट की चपेट में, सिलेंडर से चिपके मिले
संतोष व फैजान ने नीचे की ओर भागने की कोशिश की लेकिन तेज लपटों व धुओं की वजह से सीढ़ी से उतर नहीं सके। ऊपर जाने का भी कोई रास्ता नहीं होने की वजह से उसी कमरे में फंस गए जिसमें गैस रिफीलिंग होती थी। खुद को बचाने के लिए गैस सिलेंडर से पीछे छुप गए थे। कमरे में पंखा व इलेक्ट्रिक वजन करने की मशीन भी रखी थी। तेज लपटों की वजह से ऊपरी तल के तार भी पिघलने लगे और पंखे व वजन मशीन में करंट उतर गया। करंट उनसे सटाकर रखे सिलेंडर तक पहुंच गया। सिलेंडर की पीछे छुपे फैजान व संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ऊपरी तल पर पहुंची तो दोनों गैस सिलेंडर से चिपके मिले। किसी तरह से उन्हें सिलेंडर से अलग करके मंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
The Review
accident in varanasi
दुकान में आग लगने से बालक समेत दो लोगों की जान चली गई। घटना मंगलवार की सुबह आदमपुरा थाना क्षेत्र के कोयला बाजार इलाके में हुई।
Discussion about this post