BNP NEWS DESK। Kamayani Express उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रूट पर बलिया से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली 11072 अप कामायनी एक्सप्रेस में मंगलवार की शाम बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भदोही स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
Kamayani Express हालांकि तब तक देर हो चुकी थी, अप कामायनी एक्सप्रेस भदोही स्टेशन से रवाना हो गई थी। उसे जंघई स्टेशन पर रोककर लगभग एक घंटे से रोककर जांच की गई, आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे रवाना किया गया।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि वाराणसी कंट्रोल से सूचना मिली कि ट्रेन में बम है, इससे पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की टीम स्टेशन पर पहुंच गए थे लेकिन तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। सुरियावां व दुर्गागंज स्टेशन पर भी ट्रेन को रोककर जांच कराई गई थी लेकिन कुछ नही मिला।
वहीं लोकमान्य तिलक से बलिया को जाने वाली 11071 डाउन भदोही स्टेशन आ गई। ऐहतियात के तौर पर उसे भी चेक किया गया। उतरने वाले यात्रियों के साथ हर बोगी को मेटल डिटेक्टर आदि से जांचा गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज लालधर प्रसाद ने बताया उन्हें कंट्रोल से शाम पांच बजे सूचना मिली थी। आरपीएफ के साथ रेलवे पुलिस टीम अलर्ट हो गई। पांच बजकर तीन मिनट पर पहुंची अप कामायनी एक्सप्रेस में जांच की गई लेकिन कुछ मिला नहीं।
उधर जंघई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि ट्रेन 5.58 बजे आ गई थी। इस बीच सिविल और रेलवे पुलिस ने लगभग एक घंटे जांच की। एक-एक कोच और यात्रियों के बैग खंगाले गए। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और जांच हुई पर कुछ नहीं मिला।
The Review
Kamayani Express
उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रूट पर बलिया से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली 11072 अप कामायनी एक्सप्रेस में मंगलवार की शाम बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
Discussion about this post