BNP NEWS DESK। Share Market मुनाफावसूली के चलते हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में बीते पांच दिनों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई।
Share Market बैंकिंग, वित्तीय और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के चलते बीएसई का मानक सूचकांक 609.28 अंक लुढ़ककर 73,730.16 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर बीएसई में 641.83 अंक और निफ्टी में 272.95 अंकों की वृद्धि
दिनभर के कारोबार के दौरान इसमें 722.79 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई।
इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 150.40 अंक की गिरावट के साथ 22,419.95 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई में 641.83 अंक और निफ्टी में 272.95 अंकों की वृद्धि रही है। Share Market
गिरावट के लिए कुछ वैश्विक कारण भी जिम्मेदार
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शोध प्रशांथ ताप्से का कहना है कि बाजारों में यह गिरावट उम्मीद के अनुरूप रही है। इसका कारण यह है कि दोनों प्रमुख सूचकांकों में बीते पांच दिनों से तेजी बनी हुई थी और कुछ समय से मुनाफावसूली चल रही है। इसके अलावा गिरावट के लिए कुछ वैश्विक कारण भी जिम्मेदार हैं। Share Market
इसमें जापान की मुद्रा येन का 34 वर्षों के नए निचले स्तर तक गिरना, अमेरिका में निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों से मानक बांड पर यील्ड बढ़कर 4.7 प्रतिशत होना और अमेरिका में मध्यम अवधि में ब्याज दरों में कटौती की संभावना में कमी आना शामिल है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि अमेरिका में प्रमुख मूल्य सूचकांक में अप्रत्याशित वृद्धि, अनुमान से कम विकास दर और बांड यील्ड में वृद्धि से बाजार प्रभावित हुआ है। निवेशक अमेरिका में मंदी की आशंका को लेकर चिंतित हैं।
उच्च मूल्यांकन और चौथी तिमाही में कमजोर आय की चिंता के कारण भारतीय बाजार अपने एशियाई और यूरोपीय प्रतिस्पर्धियों से पिछड़ गए हैं जिससे चालू वित्त वर्ष 2024-25 की आय में गिरावट की संभावना बढ़ गई है।
बाजारों में रही इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 14,035 करोड़ रुपये की कमी आई है। अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का पूंजीकरण घटकर 404.04 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा वृद्धि और गिरावट वाले शेयर
सेंसेक्स में शुक्रवार को टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 7.34 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा विप्रो में 0.79 प्रतिशत आइटीसी में 0.56 प्रतिशत टाइटन में 0.33 और एक्सिस बैंक में 0.24 प्रतिशत की तेजी रही।
दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 7.73 प्रतिशत की गिरावट रही। बजाज फिनसर्व में 3.55 प्रतिशत इंड्सइंड बैंक में 3.36 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 3.08 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.45 प्रतिशत की गिरावट रही।
लगातार दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है। आरबीआइ की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.282 अरब डालर की गिरावट रही है और अब यह 640.334 अरब डालर रह गया है।
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 5.401 अरब डालर की गिरावट दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा आस्तियों में 3.793 अरब डालर की गिरावट रही है और अब यह घटकर 560.86 अरब डालर रह गई हैं।
हालांकि, स्वर्ण भंडार में तेजी का दौर जारी है। आरबीआइ के अनुसार, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार में 1.01 अरब डालर की वृद्धि हुई है और यह 56.808 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया है।
The Review
Share Market
मुनाफावसूली के चलते हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में बीते पांच दिनों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई।
Discussion about this post