BNP NEWS DESK। Indian Cricket Team नागपुर टेस्ट में आस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन के अंतर से हराने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट में भी नंबर एक बन गई है। आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया शीर्ष स्थान पर काबिज होने के साथ ही तीनों प्रारूप में नंबर एक टीम बन गई है।
Indian Cricket Team ये पहली बार है जब भारत तीनों प्रारूप में नंबर एक बना है। टी-20 में भारतीय टीम पहले से ही नंबर वन के पायदान पर थी, लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद इस प्रारूप में भी नंबर एक बनी थी।
नागपुर टेस्ट में बड़ी जीत के बाद आस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर धकेला
नागपुर में हार के साथ ही आस्ट्रेलिया टेस्ट रैकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गई। भारत के 115 रेटिंग अंक हैं और वह आस्ट्रेलिया से चार अंक आगे है। शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम जीतती है तो वह न सिर्फ टेस्ट में उसका नंबर एक स्थान मजबूत होगा, बल्कि उसे लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को आस्ट्रेलिय को 3-1 या 3-0 से हराना होगा।
रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नागपुर दूसरे स्थान पर पहुंच गए तो वहीं घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अश्विन ने नागपुर में आठ विकेट चटकाए थे, तो जडेजा ने सात विकेट लिए थे। वहीं, टेस्ट आलराउंडरों की रैंकिंग में जडेजा शीर्ष पर काबिज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर अश्विन हैं।
टेस्ट रैकिंग
टीम, अंक
भारत, 115
आस्ट्रेलिया, 111
इंग्लैंड, 106
न्यूजीलैंड, 100
द. अफ्रीका, 85
वनडे रैंकिंग
भारत, 114
आस्ट्रेलिया, 112
न्यूजीलैंड, 111
इंग्लैंड, 111
पाकिस्तान, 106
टी-20 रैंकिंग
भारत, 267
इंग्लैंड, 266
पाकिस्तान, 258
द. अफ्रीका, 256
न्यूजीलैंड, 252
The Review
Indian Cricket Team
नागपुर टेस्ट में आस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन के अंतर से हराने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट में भी नंबर एक बन गई है।
Discussion about this post