BNP NEWS DESK । Sunita Williams भारतवंशी सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगी। नासा के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) के लिए फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से बोइंग स्टारलाइनर उड़ान भरेगा। विलियम्स और नासा के साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी बुच विल्मोर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होने वाले पहले यात्री होंगे।
Sunita Williams स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट एटलस 5 राकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। यह राकेट यूनाइटेड लांच एलायंस (यूएलए) कंपनी का है। यह रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगा।
अंतरिक्ष यात्री आइएसएस पर करीब एक हफ्ते तक रहेंगे और कई तरह के प्रयोग में शामिल होंगे। स्टारलाइनर उसके बाद अंतरिक्ष स्टेशन ने वापस पृथ्वी के वायुमंडल में लौटेगा। साथ ही 10 जून को अमेरिका के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में पैराशूट और एयर बैग की सहायता से उतरेंगे।
अगर यह मिशन सफल होता है, तो नासा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए क्रू रोटेशन मिशनों के लिए स्टारलाइनर और उसके सिस्टम को प्रमाणित करने की अंतिम प्रक्रिया शुरू करेगा।
स्टारलाइनर कैप्सूल नासा मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों या चालक दल और कार्गो के मिश्रण को पृथ्वी की निचली कक्षा में ले जाएगा। प्री लांच मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि नासा, बोइंग और यूनाइटेड लांच एलांयस इस महत्वपूण लांचिंग के लिए तैयार है।
नासा के कमर्शियल क्रू योजना के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि हमें टीम पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस दिन के लिए पिछले दो हफ्ते से अधिक समय से काफी मेहनत की है।
The Review
Sunita Williams
भारतवंशी सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगी। नासा के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) के लिए फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से बोइंग स्टारलाइनर उड़ान भरेगा।
Discussion about this post