BNP NEWS DESK। Sourav Ganguly सौरव गांगुली के भविष्य को लेकर भी कयास लग रहे हैं। कई दिनों से चर्चाएं थीं कि उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की बजाय आईसीसी का प्रेजिडेंट का चुनाव लड़ाया जा सकता है। लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि बीसीसीआई की ओर से उन्हें आईसीसी अध्यक्ष बनाने पर भी विचार नहीं चल रहा है। हालांकि अभी आईसीसी अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए वक्त बचा है. Sourav Ganguly 20 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं। फिर भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। बीसीसीआई सूत्रों ने इससे साफ इनकार किया है। वहीं जय शाह सचिव पद पर बने रहने वाले हैं और राजीव शुक्ला भी उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
तेजी ही शायद उनके खिलाफ चली गई
सौरव गांगुली बीसीसीआई के पहले ऐसे अध्यक्ष थे, जो खुद खिलाड़ी रह चुके थे। उनकी एंट्री के बाद यह उम्मीद जगी थी कि एक खिलाड़ी के खेल प्रशासक बनने के बाद चीजें बदलेंगी। सौरव गांगुली ने अपनी तेजतर्रार छवि के अनुरूप काम करने का प्रयास भी किया, लेकिन यह तेजी ही शायद उनके खिलाफ चली गई।
बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उन्हें विस्तार नहीं मिला है। इसे लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं और कोई भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। लेकिन चर्चाएं हैं कि विराट कोहली से खुलेआम मतभेद के चलते उनकी छवि खराब हुई और बीसीसीआई में इसे गलत माना गया। उन्हें जय शाह और एन. श्रीनिवासन गुट के चलते जगह मिली थी, लेकिन कामकाज के चलते इन लोगों से ही गांगुली के मतभेद होने की खबर है।
18 अक्टूबर को बीसीसीआई की आम सभा की होगी बैठक
सेलेक्शन कमिटी की बैठकों में शामिल होने के आरोपों से भी उनकी छवि प्रभावित हुई है। इस बीच बीसीसीआई ने उनके स्थान पर कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रोजर बिन्नी को मौका देने का फैसला लिया है। उन्होंने अथ्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है और 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की आम सभा की बैठक होने वाली है। उसमें रोजर बिन्नी का चुना जाना तय माना जा रहा है। इसके अलावा राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने रहेंगे और कोषाध्यक्ष के तौर पर भाजपा नेता और मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार को मौका मिलने वाला है।
The Review
Sourav Ganguly
सौरव गांगुली के भविष्य को लेकर भी कयास लग रहे हैं। कई दिनों से चर्चाएं थीं कि उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की बजाय आईसीसी का प्रेजिडेंट का चुनाव लड़ाया जा सकता है।
Discussion about this post