BNP NEWS DESK। Elections in JK and Haryana जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बहुप्रतीक्षित चुनाव का आखिरकार ऐलान हो गया है। जो तीन चरणों में होगा। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को भी कराने का ऐलान किया है, जो सिर्फ एक चरण में होगा। इस दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18, 25 सितंबर और एक अक्टूबर होगा। जबकि हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान एक अक्टूबर होगा। दोनों राज्यों के नतीजे चार अक्टूबर को घोषित होंगे। आयोग ने हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों को जांचा था।
Elections in JK and Haryana मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ सुखवीर सिंह संधू की मौजूदगी में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा।
वहीं दूसरे चरण की 26 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 29 अगस्त से और तीसरे चरण की 40 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पांच सितंबर से शुरू होगा। वहीं हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पांच सितंबर से शुरू होगा। आयोग ने सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। साथ ही चुनाव के दौरान प्रत्याशियों सहित राजनीतिक दलों के सभी पदाधिकारियों को भी सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी जानकारी दी है। आयोग ने बताया कि राज्य के दौरे के दौरान राजनीतिक दलों ने यह मांग रखी थी। Elections in JK and Haryana
सियासी लिहाज से देखें तो इन दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी अहम है। खासकर जम्मू-कश्मीर में तो विधानसभा चुनाव ही 2014 के बाद पहली बार होने जा रहा है। मौजूदा समय में राज्य में राष्ट्रपति शासन है। इससे पहले आयोग ने राज्य में विधानसभा सीटों को लेकर नए सिरे से परिसीमन भी कराया था। इसके साथ ही राज्य में विधानसभा की सीटें बढ़कर 90 हो गई है। राज्य के पुनर्गठन से पहले यहां विधानसभा की कुल 87 सीटें थी । Elections in JK and Haryana
लेकिन लद्दाख-कारगिल के अलग होने से यहां विधानसभा की कुल 83 सीटें ही रह गई थी। परिसीमन में यहां विधानसभा की सात नई सीटें बनी थी। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 74 सीटें सामान्य है, जबकि एसटी के लिए नौ और एसटी के लिए सात सीटें आरक्षित है। वहीं हरियाणा में पिछले दस सालों से भाजपा सत्ता में है। ऐसे में उसके सामने राज्य में सत्ता पर फिर से काबिज होने जहां एक बड़ी चुनौती है, वहीं बदले समीकरण में राज्य में कांग्रेस व आप जैसे दल भी मजबूत से मैदान में दिखने की जद्दोजहद में जुटे है।
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में जिस तरह जमू-कश्मीर में मतदाताओं में उत्साह दिखा और दशकों का रिकार्ड टूटा उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव रोचक होगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने घाटी में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे, ऐसे में यह देखना भी रोचक होगा कि विधानसभा में भाजपा क्या रणनीति अपनाती है। Elections in JK and Haryana
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव एक नजर
मतदान- तीन चरणों में- 18, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को।
मतगणना- चार अक्टूबर को
राज्य में विधानसभा की कुल सीटें- 90, इनमें सामान्य- 74, एसटी-09 और एससी-07.
कुल मतदाता- 87.09 लाख ( 25 जुलाई 2024 की स्थिति में)
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त का होगा
-इनमें पुरुष मतदाता- 44.46 लाख, महिला मतदाता- 42.62 लाख।
– पहली बार के मतदाता- 3,71 लाख( 18-19 वर्ष के)
– कुल युवा मतदाता- 20.70 लाख ( 20 से 29 वर्ष की आयु के)
– सौ वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाता- 2660.
-85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाता- 73943.
-कुल मतदान केंद्र- 11838, जो 9169 स्थानों पर है।
– महिला संचालित मतदान केंद्र- 90
– माडल मतदान केंद्र- 360.
– मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की औसत संख्या- 735.
हरियाणा विधानसभा चुनाव एक नजर
मतदान- एक चरण में- एक अक्टूबर को।
मतगणना- चार अक्टूबर को
राज्य में विधानसभा की कुल सीटें- 90, इनमें सामान्य- 73 और एससी-17 .
कुल मतदाता- 2.01 करोड़, ( 02 अगस्त की स्थिति में)
– पुरुष मतदाता- 1.06 करोड़ और महिला मतदाता- 95 लाख
-युवा मतदाता- 40.95 लाख ( 20 से 29 वर्ष की उम्र तक)
– पहली बार मतदाता- 4.52 लाख ( 18-19 वर्ष के)
– अंतिम मददाता सूची का प्रकाशन- 27 अगस्त को।
– सौ साल या उससे अधिक के मतदाता- 10321.
– 85 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाता- 2.55 लाख.
– कुल मतदान केंद्र- 20629, जो 10 495 स्थानों पर स्थित है। इनमें शहरी क्षेत्रों में 7132 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13497 है।
– मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या- 977.
The Review
Elections in JK and Haryana
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बहुप्रतीक्षित चुनाव का आखिरकार ऐलान हो गया है। जो तीन चरणों में होगा।
Discussion about this post