BNP NEWS DESK। Shraddha Murder Case दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोपी आफताब के हैवानित की कहानी तो सब जान ही गए हैं, मगर वह कितना बड़ा अय्याश बाज था, इसका सबूत भी सामने आया है. आफताब ने अपने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा को काटने के दौरान उसने नल खुला रखा था ताकि शव से निकलने वाला खून और मांस के छोटे टुकड़े पानी के साथ नाली में बह जाएं.
नए सिम से डेटिंग ऐप पर नया अकाउंट बनाता था
Shraddha Murder Case से जुड़ी पुलिस जांच में यह बात सामने आया है कि आफताब हर बार नए सिम से डेटिंग ऐप पर नया अकाउंट बनाता था और उसके जरिए अलग-अलग लड़कियों से फ्रेंडशिप करता था और फिर उन्हें कमरे पर बुलाता था. दिल्ली पुलिस अब उसके अकाउंट से उसकी काली कुंडली खंगालने में जुट गई है. इस बीच श्रद्धा के पिता विकास ने श्रद्धा के कातिल के लिए फांसी की सजा मांग की है.
Shraddha Murder Case पुलिस सूत्रों की मानें तो आफताब हर बार नए सिम से डेटिंग ऐप पर एकाउंट बनाता था और लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें कमरे पर बुलाता था. श्रद्धा वालकर का लिव-इन पार्टनर आफताब बंबल ऐप के अलावा टिंडर समेत कई ऐप्स के जरिए अलग-अलग कई लड़कियों के सम्पर्क में रहता था और श्रद्धा की हत्या के बाद भी कई बार लड़की को रूम पर लेकर आया था. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने बंबल और टिंडर ऐप को लेटर लिखकर आफताब के एकाउंट्स की डिटेल मांगी है और आरोपी किन-किन लड़कियों के सम्पर्क में था, पुलिस इसकी भी कुंडली खंगालेगी.
पिछले 5-6 महीने में हत्या के सबूत मिटा चुका है
इस बीच श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस को एहसास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है. इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया. मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है.
अगर उसने अपराध किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए. मुझे हमेशा लगता था कि वह झूठ बोल रहा है और मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस को बताया था. आफताब बहुत शातिर है और पिछले 5-6 महीने में हत्या के सबूत मिटा चुका है.
ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को फांसी की सजा नहीं दी जाती.
किसी भी हाल में श्रद्धा का मोबाइल ढूंढा जाए
वहीं, श्रद्धा मर्डर केस में अनसुलझे सवालों की गुत्थी सुलझाने में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है. श्रद्धा के शवों के टुकड़ों की तलाश में दिल्ली पुलिस का लगातार चौथे दिन सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस की टीमें एक बार फिर जंगल पहुंची हैं, जहां आफताब ने बॉडी के टुकड़े फेंके थे.
दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता है कि किसी भी हाल में श्रद्धा का मोबाइल ढूंढा जाए, इसीलिए एक तरफ पुलिस सबूत तलाशे जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की कई टीमें श्रद्धा के फोन और हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को तलाशने में लगी है.
इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमें भी गैर आधिकारिक तौर पर श्रद्धा के फोन और हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को ढूंढ रही है.
काटने की आवाज छिपाने के लिए चलाया नल
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आफताब को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त मिलने के बावजूद पानी का बिल क्यों आया। पुलिस को शक है कि आफताब ने काटने की आवाज छिपाने के लिए नल लगातार चलाया। इसके साथ ही उसने खून धोने के लिए भी पानी बहाया। आफताब ने खून के दाग मिटाने के लिए गर्म पानी और केमिकल से फ्लैट को कई बार धोया था।
The Review
Shraddha Murder Case
दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोपी आफताब के हैवानित की कहानी तो सब जान ही गए हैं, मगर वह कितना बड़ा अय्याश बाज था, इसका सबूत भी सामने आया है.
Discussion about this post