बीएनपी न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में बीजेपी की ओर से वरिष्ठ विधायक सतीश महाना ने नामांकन कर दिया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डेप्युटी सीएम मौजूद रहे। वहीं, इस नामांकन के मौके पर खास बात ये रही कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मौजूद रहे। योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभाने वाले बीजेपी विधायक सतीश महाना का विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि सत्ता दल पार्टी होने के नाते बीजेपी गठबंधन के पास 273 विधायक हैं। वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने कोई कैंडिडेट नहीं उतारा है। इसलिए सतीश महाना का निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है।
यूपी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने पत्र जारी कर बताया था कि अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को दोपहर 3 बजे विधानसभा मंडप में होगा, जिसमें नवगठित विधानसभा का कोई भी सदस्य 28 मार्च दोपहर 2 बजे से पहले नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।
इस मौके पर कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा कि आदरणीय सतीश महाना जी का अध्यक्ष पद के लिए हम लोगों ने प्रस्ताव किया है। राजा भैया प्रस्तावक के साथ ही समर्थक भी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए, उनके पद की गरिमा के अनुसार यही ठीक है। बीजेपी के कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने कहा कि सतीश महाना ने विधानसभा स्पीकर के लिए नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि सतीश महाना को सभी ने समर्थन दिया है। पुरानी परंपरा का पालन किया जाएगा। कल (मंगलवार) महाना को कुर्सी पर बैठाने की प्रक्रिया होगी।
Discussion about this post