BNP NEWS DESK। T-20 World Cup जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और लेग स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है, जबकि केएल राहुल का पत्ता कट गया है।
T-20 World Cup कार दुर्घटना के बाद फिट होकर आइपीएल में लौटे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
रोहित टीम के कप्तान
बीसीसीआइ ने मंगलवार को अहमदाबाद में बोर्ड सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के बीच हुई बैठक के बाद टीम की घोषणा की। रोहित टीम के कप्तान होंगे, जबकि हालिया खराब फार्म के बावजूद हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है और आइपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते शिवम दुबे को भी टीम में जगह दी गई है।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव।
आलराउंडर : हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल।
विकेटकीपर : रिषभ पंत, संजू सैमसन।
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल।
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
1 से 29 जून तक अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेला जाएगा विश्व कप
4 जून को आयरलैंड के विरुद्ध पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
20 टीमें पहली बार इस द्विवार्षिक टूर्नामेंट में करेंगी शिरकत
The Review
T-20 World Cup
जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई।
Discussion about this post