BNP NEWS DESK। Rangbhari Ekadashi रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों भक्तों ने बाबा विश्वनाथ और माता गौरा को गुलाल अर्पित किया। सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गुलाल उड़ाते हुए भोले बाबा के गीतों पर थिरकते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
इस दौरान मंदिर के गेट नंबर चार पर दिन ढलने के बाद भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को काबू करने में पुलिस- प्रशासन की टीम के भी पसीने छूट गए। टेड़ीनीम स्थित महंत आवास से निकली बाबा की पालकी यात्रा।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
Rangbhari Ekadashi बाबा की बरात पहुंचने से पहले ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। बोल बम और हर हर महादेव के साथ अबीर गुलाल और फूलों की वर्षा करते हुए जब श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचे तब पूरा परिसर शिवमय हो गया।
श्रद्धालु परिसर में बज रहे डमरू वादन पर खूब थिरके
श्रद्धालु परिसर में बज रहे डमरू वादन पर खूब थिरके। विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा महादेव एवं मां गौरा की शोभायात्रा मंदिर परिसर में धूमधाम से निकाली गई। दोपहर बाद 3 बजे से पद्मश्री सोमा घोष सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग धाम के यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक लाइव से की जा रही है। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के समानांतर ही श्री विश्वनाथ के लाइव दर्शन भी भक्तों को लाइव स्ट्रीमिंग स्क्रीन पर मिल रही है।
नीची ब्रह्मपुरी, बांस फाटक स्थित इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट, वाराणसी के बटुकों एवं अन्य अध्ययनरत बच्चों ने संस्था के 15वें रंगभरी एकादशी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर गुरुकुल के बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, योग प्रदर्शन के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
रंगभरी एकादशी पर नमामि गंगे के सदस्यों ने केदार घाट स्थित गौरी-केदारेश्वर मंदिर में भोलेनाथ व माता पार्वती के साथ मां गंगा की आरती की। इससे पूर्व गौरी-केदारेश्वर के साथ गुलाल और पुष्प की होली खेली गई। अबीर- गुलाल से विधिवत पूजन- अभिषेक किया गया।
इस दौरान केदार घाट पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आहूत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गंगा तट की सफाई की गई। मां गंगा के लिए जन जागरण किया गया। केदार घाट पर उपस्थित नागरिकों ने गंगा घाट पर गंदगी न करने का संकल्प लिया।
रंगभरी एकादशी की ढेरों शुभकामनाएं
बाबा विश्वनाथ के सभी भक्तों को रंगभरी एकादशी की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान शिव और मां पार्वती से जुड़े इस पावन अवसर के साथ ही काशी में होली का पर्व भी शुरू हो रहा है। मेरी कामना है कि उनके आशीर्वाद से काशी सहित देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए।
– नरेन्द्र मोदी
The Review
Rangbhari Ekadashi
रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों भक्तों ने बाबा विश्वनाथ और माता गौरा को गुलाल अर्पित किया।
Discussion about this post