BNP NEWS DESK। Maa Annapurna वाराणसी में स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम को मंदिर का जायजा लिया। मातहतों को इसके जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। मंदिर में बने कंट्रोल रूम को देखा।
धनतेरस पर स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के विग्रह के दर्शन की तैयारी अन्नपूर्णा मंदिर में शुरू हो गई हैं। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन शाम को मंदिर पहुचा। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर के महंत शंकर पुरी के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ और दर्शन पूजन की व्यवस्थाओं के बारे में बात चित करते हुए पूरी जानकारी ली और मातहतों को इसके अनुसार ही इंतजाम करने के निर्देश दिए।
मंगलवार की शाम को अधिकारीगण अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार को देखा। हर वर्ष मंदिर में लगाई जाने वाली। अस्थायी सीढ़ियों को देखा और उसके बारे में भी जानकारी ली।अधिकारियों ने मंदिर में बने कंट्रोल रूम को भी देखा सुरक्षा बाबत लगभग दो दर्जन कैमरे पहले से लगाए गए हैं। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कहा कि आने वाले भक्तो को सुगम दर्शन कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी।
धनतेरस की तिथि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
भारतीय वैदिक पंचाग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 22 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 04:32 बजे से हो रही हैं। वहीं 23 अक्टूबर की शाम 05:04 बजे तक त्रयोदशी तिथि समाप्त हो रही है। वहीं उदया तिथि के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाई जा सकती है
27 वर्ष बाद बन रहा शुभ संयोग
ज्योतिष पंचांग के अनुसार 27 वर्ष के बाद धनतेरस का मान दो तक रहने वाला है। क्योंकि त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 04:32 बजे होगी और समापन 23 अक्टूबर को शाम 05:04 बजे होगा। ऐसे में पहले दिन प्रदोष काल (रात्रि) में और दूसरे दिन दिनभर खरीदारी होगी। वहीं इस दिन धनवंतरि देव की पूजा, मां लक्ष्मी और कुबेर का पूजन और सोना चांदी, बर्तन झाडू की खरीदारी कर शुभ एवं कल्याणकारी माना गया है।
The Review
Maa Annapurna
Maa Annapurna वाराणसी में स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम को मंदिर का जायजा लिया।
Discussion about this post