Bnp News Desk। Looteri Dulhan आजकल फ्रॉड इतना बढ़ गया है कि अब लोगों ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी अपना धंधा बना लिया है. लुटेरी दुल्हन गिरोह बनाकर शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठने का काम जारी है. पंजाब के फिरोजपुर जिले के कैंट इलाके में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया. इसमें वे लड़के की लड़की से शादी करने के लिए फर्जी पहचान पत्र और लड़की के फर्जी रिश्तेदार तैयार करते थे. दरअसल फतियाबाद से लड़के रवि का परिवार लड़की को देखने फिरोजपुर आया था. शादी करवाने वाले विचोले और गिरोह की ओर से रवि नाम के लड़के की शादी तारा नाम की लड़की से हो रही थी. जब पंडित को लड़की का पहचान पत्र दिया गया तो उन्होंने कहा कि कल इसी आईडी वाली लड़की की शादी करवा चुका हूं. ये सुनकर गिरोह का मास्टर माइंड वहां से भाग गया.
फर्जी आईडी से शादी
इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और लड़का, लड़की और परिजनों को थाने ले आए. जांच में पता चला कि इस गिरोह ने लड़के को धोखा देने के लिए फर्जी पहचान पत्र तैयार किया था और शादी कर रहे थे. फिरोजपुर कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें फतेहाबाद के लड़के रवि और मामा आदित्य ने कहा कि वे लड़की की तलाश कर रहे हैं. उसे एक बिचौलिए ने बताया कि फिरोजपुर में एक लड़की है. जिसे आप देख सकते हैं और शादी कर सकते हैं.
पंडित को हुआ शक
Looteri Dulhan जब वे फिरोजपुर पहुंचे तो उनकी मुलाकात दीप नाम की एक महिला से हुई. जिनसे उन्होंने कहा कि आप अपना आईडी प्रूफ दिखाओ. इसलिए उन्होंने अपना आईडी प्रूफ दिखाया और उसके बाद वे लड़की के गहने खरीदने बाजार गए. लड़की को तैयार कर मंदिर पहुंचे, वहां के पुजारी ने लड़की का आधार कार्ड मांगा. जब उन्होंने तारा अरोड़ा के नाम से आधार कार्ड दिखाया तो मंदिर के पुजारी ने कहा कि उन्होंने कल इसी आईडी नाम से शादी करवाई है. उसने वह सबूत भी दिखाया पंडित ने जब लड़की से असली सबूत मांगा तो मास्टरमाइंड असली प्रूफ लाने के लिए वहां से भाग गया और वापस नहीं लौटा.
चार लोगों की गिरफ्तारी
वहीं शक होने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साथ में बैठी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उधर इस मामले में जब हमने थाना कैंट के एस एच ओ जसविंदर सिंह बराड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे. जो पहले झूठे दस्तावेज दिखाकर शादी करते हैं और बाद में लड़कों को लूट कर धोखा देकर भाग जाते हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अभी तीन लोग फरार है जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.
The Review
Looteri Dulhan
आजकल फ्रॉड इतना बढ़ गया है कि अब लोगों ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी अपना धंधा बना लिया है. लुटेरी दुल्हन गिरोह बनाकर शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठने का काम जारी है.
Discussion about this post