BNP NEWS DESK। PM Narendra Modi चेहरे पर मां को खोने का गम। आंखों से झांकता दर्द। दोनों ओर लगे तिरंगे झंडे और बीच में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मौका था पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण का। पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में जाना था लेकिन मां के निधन के बाद वह वहां जा नहीं पाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, रेलवे और राज्य सरकार के अधिकारी भी वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े थे। अचानक ममता की आवाज से सन्नाटा टूटता है। वह पीएम मोदी की मां के निधन पर संवेदना जताते हुए कार्यक्रम जल्द खत्म करने की गुजारिश करती हैं। पीएम मोदी हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं।
श्मशान से निकलने के बाद पीएम पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की तैयारी में लग गए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने से महज घंटे भर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां को मुखाग्नि दी थी। श्मशान से निकलने के बाद पीएम पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की तैयारी में लग गए। मां का निधन हुआ लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम रद्द नहीं किया। कपड़े भी नहीं बदले।
Railway and metro projects being launched in West Bengal will improve connectivity and further 'Ease of Living' for the people. https://t.co/Z0Hec08qh5
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
सदरी उतारी और ममता दीदी के साथ वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ गए
बस सदरी उतारी और ममता दीदी के साथ वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ गए। पीएम मोदी जब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो आवाज में लरज थी। जुबां थी कि लड़खड़ाने को बेताब थी लेकिन मोदी उसे बड़ी मुश्किल से संभालने की कोशिश करते दिख रहे थे। निजी दर्द पर फर्ज भारी था। मां के अंतिम संस्कार का ‘पुत्र धर्म’ निभाने के कुछ ही देर बाद ‘राजधर्म’ की बारी थी।
सभी से विनम्र निवेदन है कि वे दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने तय कार्यक्रम व प्रतिबद्धताओं को जारी रखें
PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गांधीनगर में अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे थे तभी उन्होंने अपने चाहने वालों से अपील की थी कि अपने किसी काम को रोके नहीं, काम जारी रखना ही हीरा बा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। न्यूज एंजेसी भाषा ने मोदी परिवार से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘हम इस कठिन समय में दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। सभी से विनम्र निवेदन है कि वे दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने तय कार्यक्रम व प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी।’ इस अपील पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भी अमल किया और अपने पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
पश्चिम बंगाल की पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार पश्चिम बंगाल जाना था। वहां 7800 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और लोकार्पण करना था। शुक्रवार सुबह-सुबह जब हीरा बा के निधन की खबर आई तब ये सवाल उठने स्वाभाविक थे कि क्या पीएम मोदी अब बंगाल के कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे? कहीं कार्यक्रम टल तो नहीं जाएगा? लेकिन पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि पीएम पश्चिम बंगाल के अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे।
मां के अंतिम संस्कार के बाद पीएम वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। पश्चिम बंगाल की पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करने वाले हैं। इसके अलावा कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन और रेलवे की अलग-अलग प्रोजेक्ट की आधारशिला और कुछ का लोकार्पण करने वाले हैं।
The Review
PM Narendra Modi वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने से महज घंटे भर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां को मुखाग्नि दी थी।
Discussion about this post