BNP NEWS DESK। Piyush Goyal दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में चल रही दो दिवसीय टेक्सटाइल सम्मेलन में प्रतिभाग करने गुरुवार को कपड़ा मंत्री Piyush Goyal भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान उन्होंने वस्त्र विभाग द्वारा लोगों को स्वावलंबी बनाने को चलायी जा रही योजना के बारे में विस्तृत चर्चा अपने उद्योग बंधुओं से की ताकि योजना के बारे में लोगों के विचार जाना जा सके।
उन्होंने लाभार्थिओं से बड़ी संख्या में बात की कि किस प्रकार इस योजना से हुनर सीख कर उनको काम मिल रहा तथा वे अपने परिवार को मदद देने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने सभी से योजना में जो भी बदलाव जरूरी हो उसके बारे में भी राय जानी। उद्योग जगत के लोगों द्वारा बताया गया कि ये योजना पूरी तरह पारदर्शी है कि बिना 300 घण्टे ट्रेनिंग दिये कोई भी विभाग द्वारा देय राशि 14000 नही प्राप्त कर सकता। वस्त्र मंत्री ने कहा कि पहले 100 रूपये में 15 रूपये ही लाभार्थी तक पहुँचता था पर अब 100रूपये के जगह लाभार्थी को 200 रूपये तक लाभ पहुंचाया जा रहा।
जीवन का प्रवाह माँ गंगा की तरह प्रवाहमान रहे यही उम्मीद है
उन्होंने उद्योग जगत के लोगों से और भी युवाओं को ट्रेनिंग देकर उद्योग से जोड़ने की बात कही ताकि जरूरतमंद परिवार को खड़ा किया जा सके इससे बड़ा कोई पुण्य और पूजा नहीं है। इसके लिए जो भी बदलाव करना होगा हम करेंगे। उन्होंने सभी से कहा कि हम इस तरफ प्रयास करें की इस उद्योग से जुड़े प्रत्येक परिवार की आय में कम से कम 1000 रूपये की बढोत्तरी कर सकें। उन्होंने कामगारों की सीधी पहुँच बाज़ार तक कैसे हो इस पर भी काम करने को कहा।
उन्होंने पूरे इकोसिस्टम की इ-कॉमर्स तक सीधी पहुंच भी सुनिश्चित करने को कहा। अंत में उन्होंने कहा कि दो दिन से पूरा वस्त्र मंत्रालय काशी की इस पावन धरा पर है, आशा है सबने बाबा विश्वनाथ धाम व माँ गंगा आरती देखी होगी। यहां से जाने के बाद हम दोगुने भाव से काम करेंगे ताकि नये तेज के साथ आगे बढ़ सकें। रुकना नहीं है, थमना नहीं है स्पर्धा को बढ़ाते हुए लोगों को जोड़ते जाना है। जीवन का प्रवाह माँ गंगा की तरह प्रवाहमान रहे यही उम्मीद है।
कार्यक्रम में वस्त्र उद्योग की सचिव रचना शाह, एडिशनल सेक्रेटरी रोहित कंसल, राजीव सक्सेना, जॉइंट कमिश्नर उमेश सिंह व भारी संख्या में उद्योग जगत के लोगों के साथ लाभार्थी उपस्थित थे।
The Review
Piyush Goyal
दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में चल रही दो दिवसीय टेक्सटाइल सम्मेलन में प्रतिभाग करने गुरुवार को कपड़ा मंत्री Piyush Goyal भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सम्मेलन को संबोधित किया।
Discussion about this post