BNP NEWS POST। INTERNATIONAL CYBER CRIME सीबीआइ ने साइबर ठगों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अमेरिका की होमलैंड सिक्यूरिटी इंवेस्टीगेशन और इंटरपोल की मदद से कार्रवाई करते हुए सीबीआइ ने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम में 32 स्थानों पर छापा मारा और 170 लोगों को रंगे हाथों साइबर ठगी करते हुए हिरासत में लिया। इनमें से 26 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य से पूछताछ चल रही है।
INTERNATIONAL CYBER CRIME सीबीआइ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम में चार कंपनियों द्वारा संचालित काल सेंटर के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी को अंजाम दिया जाता था और मुख्य रूप से ये अमेरिकी नागरिकों अपना शिकार बनाते थे। ठगी करने के लिए ये पीड़ित के कंप्यूटर या लैपटाप का सिस्टम हैक कर लेते थे!
यह विश्वास दिलाते थे कि उसका निजी डाटा चोरी कर उसके बैंक अकाउंट से बड़े पैमाने पर लेन-देन किया गया है। इस तरह से पीड़ित को जांच एजेंसियों की निगरानी में होने का भय दिखाते थे। एक बार पीड़ित के चंगुल में फंस जाने के बाद उसके पैसे की हिफाजत का भरोसा दिलाकर अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। कई बार पीड़ित को अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट कार्ड या क्रिप्टो करैंसी में भी पैसे लिये जाते थे।
सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान बड़े पैमाने पर अहम डिजिटल सबूत जब्त किये गए हैं। मोबाइल फोन, लैपटाप जैसे कुल 951 डिजिटल उपकरणों को सीबीआइ ने कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही 58.45 लाख रुपये नकद, कई लाकर की चाबियां और तीन लक्जरी कार भी बरामद किये गए हैं।
The Review
INTERNATIONAL CYBER CRIME
सीबीआइ ने साइबर ठगों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Discussion about this post