BNP NEWS DESK। Mohan Bhagwat राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को लेकर जो सपना देखा था, वह अभी अधूरा है। सबको मिलकर उसे पूरा करना होगा।
सोमवार को नेताजी की 126वीं जयंती के उपलक्ष में कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आरएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा-‘आज हमारा देश और हमारा जीवन जिनके त्याग और तपस्या पर खड़ा है, उन्हें याद करना चाहिए। हम सबको मिलकर भारत को दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाना है।
नेताजी भारत को पृथ्वी का छोटा रूप कहते थे
Mohan Bhagwat नेताजी भारत को पृथ्वी का छोटा रूप कहते थे। उनका मानना था कि भारत की समस्याओं का समाधान करने से पृथ्वी की समस्याओं का समाधान हो सकता है। वह पूरी दुनिया में सुख-शांति और समानता चाहते थे। हमें मिलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करना होगा। आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है।’
संघ प्रमुख ने कहा-‘समाज में नेताजी का विरोध करने वाले भी थे। कुछ लोगों के बीच वैचारिक विरोध होता है। और भी कई बातें होती हैं। इसके बावजूद नेताजी ने कभी आपस में लड़ाई नहीं की। हम सुभाष चंद्र बोस को आज भी नेताजी कहते हैं, क्योंकि उनका ऐसा नेतृत्व गुण था। वह सबके बीच और सबके जैसा रहकर नेतृत्व करते थे।’
तब उन्होंने अलग से प्रयास किया
उन्होंने आगे कहा-‘नेताजी ने कांग्रेस के साथ मिलकर आजादी के लिए आंदोलन और सत्याग्रह किए, लेकिन जब उन्हें ध्यान में आया कि तत्कालीन परिस्थितियों में सिर्फ इतना करने से काम नहीं बनेगा, सशस्त्र प्रयास की भी जरुरत है, तब उन्होंने अलग से प्रयास किया। रास्ते भले अलग-अलग थे, लेकिन सबका गंतव्य एक ही था।’ आरएसएस के दक्षिण बंगाल प्रांत के प्रचार प्रमुख बिप्लव राय ने बताया कि कोलकाता और हावड़ा से इस कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कदम ताल, नियुद्ध और दंड प्रहार का प्रदर्शन किया गया।
भागवत नेताजी के नाम का उपयोग करने के लिए एक ‘कलंक’ हैं
तृणमूल कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के सरसंघचालक मोहन भागवत को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। टीएमसी नेता ने कहा कि मोहन भागवत नेताजी के नाम का उपयोग करने के लिए एक ‘कलंक’ हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मोहन भागवत ने कोलकाता में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आरएसएस नेताजी के बताए रास्ते पर चल रहा है।
संघ प्रमुख के इसी बयान पर मदन मित्रा ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और वे (आरएसएस-भाजपा) लोगों से कह रहे हैं कि हमें देशभर में दंगे कराने के लिए खून चाहिए।
मैं बंगाल के लोगों से मोहन भागवत के इन प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण बयानों के खिलाफ खड़े होने की अपील करता हूं। टीएमसी के विधायक ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी हमला बोला। मदन मित्रा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वह ठाकुर परिवार की स्थिति, पथ और संस्कृति को बनाए रखना चाहते हैं और परोक्ष रूप से दावा करना चाहते हैं कि वह ठाकुर परिवार के उत्तराधिकारी हैं। मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं।
The Review
Mohan Bhagwat
Mohan Bhagwat राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को लेकर जो सपना देखा था, वह अभी अधूरा है।
Discussion about this post