बीएनपी न्यूज डेस्क। त्रैलोक्य न्यारी काशी के पुराधिपति बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दरबार भव्य कॉरिडोर के रूप में अपने लोकार्पण को तैयार है। कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व सम्पूर्ण काशी में उत्सव सा माहौल तैयार हो चुका है। इसी परिपेक्ष्य में ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ आयोजन अंतर्गत नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट माता शीतला मंदिर से विश्वनाथ मंदिर तक शिवार्चन यात्रा निकाली। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला की अगुआई में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।
नमामि गंगे के सदस्य भगवान शिव शंकर के प्रतिरूप संग ढोलक, झाज-मजीरों के ताल पर ॐ नमः शिवाय- हर हर महादेव का मार्ग पर्यंत कीर्तन करते हुए चल रहें थे । डमरूओं की गड़गड़ाहट के बीच माथे पर भष्म की त्रिपुंड लगाए, ॐ अंकित भगवा ध्वज, बटुकों के शंखनाद और दिव्य काशी-भव्य काशी लिखी हुईं तख्तियां थामें हर कोई कीर्तन गाते हुए चल रहा था। विश्वनाथ दरबार के नए कलेवर के स्वागत में शिवभक्तों के खासा उत्साह से काशी के कंकड़ कंकड़ में शंकर होने का सुखद एहसास हर किसी ने किया। दशाश्वमेध घाट से विश्वनाथ मंदिर तक पुरुष, महिला बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी हर हर महादेव वह ॐ नमः शिवाय का गगनभेदी उद्घोष लगाते रहे । संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि श्री काशीविश्वनाथ धाम का लोकार्पण काशी के लिए अभूतपूर्व आयोजन है ।
महारानी अहिल्याबाई होल्कर के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिया गया संकल्प अब साकार होने को है । यह लोकार्पण काशी का है । काशी वासियों को पूरे मनोयोग से इस आयोजन से जोड़ने के लिए हमने यह शिवार्चन यात्रा निकाली है । यात्रा में लाट भैरव डमरू दल के सदस्य डमरू बजाते हुए साथ साथ चल रहे थे । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल , केवल कुशवाहा, सत्यम जायसवाल , सीमा चौधरी, सारिका गुप्ता , रश्मि साहू, प्रीति जायसवाल, पुष्पलता वर्मा, भावना गुप्ता रंजीता गुप्ता, विजेता सचदेवा, कीर्तन बरनवाल, विकास तिवारी, सोनू , शंभवी मिश्रा, प्रियंवदा गुप्ता, मंजू जायसवाल, रेखा चौरसिया, शौर्य गुप्ता, गोविंद जायसवाल, उषा गुप्ता, कंचन मिश्रा , सरस्वती मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, लवली सिंह, हनुमान गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
Discussion about this post