बीएनपी न्यूज डेस्क। Famous singer KK केके की अचानक हुई मौत से पूरे देश को सदमा लगा है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर का निधन मंगलवार (31 मई) रात दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तब वह कोलकाता में आयोजित कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, अब डॉक्टरों ने केके को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि केके की जान बचाई जा सकती थी। डॉक्टरों ने जान बचाने का तरीका भी बताया।
डॉक्टरों ने किया यह बड़ा खुलासा
बता दें कि केके के निधन के बाद डॉक्टरों ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि गायक के दिल में कई जगह ब्लॉकेज थी। इसके बावजूद उन्हें बचाया जा सकता था। डॉक्टरों का कहना है कि अगर केके को सही समय पर सीपीआर दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। केके का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि केके की बाईं वाली मुख्य धमनी में काफी ज्यादा ब्लॉकेज थी। वहीं, अन्य धमनियों और उप-धमनियों में भी थोड़ी-थोड़ी रुकावट थी। लाइव शो के दौरान काफी ज्यादा एक्साइटमेंट की वजह से खून का प्रवाह रुक गया, जिसके चलते केके कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो गए और उनका निधन हो गया।
मंच पर ही बिगड़ने लगी थी केके की तबीयत
सोशल मीडिया पर केके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें निधन से ठीक पहले उनकी बिगड़ी हालत नजर आई है। ऐसे ही एक वीडियो में केके हजारों फैन्स से घिरे नजर आए, जिसमें उनकी टीम उन्हें कॉन्सर्ट वेन्यू से बाहर निकालने की कोशिश करती दिखी। उस दौरान केके बेहद थके हुए नजर आए। वहीं, दूसरे वीडियो में केके अपनी टीम से बातचीत करते दिखे। उस दौरान उन्होंने अपनी टीम को ऑडिटोरियम में काफी ज्यादा गर्मी होने की जानकारी दी थी।
मुंबई में हुआ केके का अंतिम संस्कार
बता दें कि केके का अंतिम संस्कार गुरुवार (2 मई) मुंबई के वर्सोवा में हुआ। इस दौरान राहुल वैद्य, उदित नारायण, जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, श्रेया घोषाल, अलका याग्निक, शिल्पा राव और पापोन आदि सेलिब्रिटीज ने केके को श्रद्धांजलि दी।
Discussion about this post