BNP NEWS DESK। khatu shyam श्री श्याम दरबारी मण्डल-काशी के तत्वावधान में काशी में पहली बार निकाली गई भव्य श्री श्याम पालकी शोभायात्रा। पालकी शोभायात्रा रविवार को रथयात्रा महमूरगंज क्षेत्र से लक्सा स्थित श्याम मंदिर तक आई । पालकी शोभायात्रा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। पालकी शोभायात्रा में सभी भक्तों ने हाथों में लाल पीले निशान लेकर भजनों की धुन पर झूमते हुए बाबा श्याम को अपनी अपनी मन्नत के निशान अर्पण किए।
पालकी शोभायात्रा में भक्तों की भावनाओं से जुड़ी
khatu shyam श्री श्याम दरबारी मण्डल प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने बताया काशी के श्याम जगत के इतिहास में श्रीश्याम पालकी शोभायात्रा पहली बार आयोजित की गई है जिसमें भक्तों का समाज का, संगठनों का भरपूर सहयोग एवं साथ प्राप्त हुआ। पालकी शोभायात्रा में भक्तों की भावनाओं से जुड़ी श्री श्याम महा कृपा निशान बाबा के मंदिर शिखर पर शिखर ध्वज के रूप में स्थापित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक गौरव भरतिया ने बताया श्याम पालकी शोभायात्रा में दो पालकी पर झांकी निकली जिसमें एक पालकी पर खाटु श्याम जी एवं दूसरे पर राधाकृष्ण संग लड्डू गोपाल की झांकी निकली। पालकी शोभायात्रा में डमरु दल के द्वारा किए जाने वाली प्रस्तुति से पूरी शोभायात्रा गुंजायमान थी एवं कार्यकर्ताओं, भक्तों द्वारा शंखों के नाद से शुभ संकेतात्मक शंखनाद किया गया। पालकी शोभायात्रा में महिलाओं, बच्चों, सज्जनों, वरिष्ठ लोगों में अदभुत रुचि एवं उत्साह उनके चेहरे पर दिख रहा था।
विभिन्न स्थानों पर कई संगठनों ने एवं प्रतिष्ठानों ने स्वागत सम्मान किया
श्री श्याम पालकी शोभा यात्रा का रूट के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कई संगठनों ने एवं प्रतिष्ठानों ने स्वागत सम्मान किया। रथयात्रा, रथयात्रा चौराहा, गुरुबाग, गुरुबाग तिराहा, लक्सा पर कई प्रेमियों द्वारा अद्भुत स्वागत की व्यवस्था की गई जिसमें आरती, पुष्पवर्षा, जल सेवा, शर्बत सेवा एवं अन्य शामिल रहा। स्वागतकर्ताओं में पीताम्बरी साड़ीज, पैटल्स प्री स्कूल, रामकृष्ण के दास, मारवाड़ी युवा मंच वरुणा, गंगा, अन्नपूर्णा, श्री अग्रसेन युवा मंच, पी एस इंस्टिट्यूट ने शोभायात्रा का स्वागत एवं सम्मान किया।
इसी के साथ श्री श्याम मण्डल एवं मारवाड़ी युवक संघ ने संयुक्त रूप से पालकी शोभायात्रा के सभी भक्तों को शुद्ध बनारसी प्रसाद कराकर स्वागत किया । पालकी शोभायात्रा में आदर्श लोहिया, अर्पिता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, जया बसिया, निशा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, श्रेयांशु बनर्जी, अजय खेमका, महेश चौधरी, कृष्ण कुमार काबरा, नवीन जालान, दिलीप अग्रवाल, राजेश बाजोरिया, दिलीप खेतान, श्याम अग्रवाल, गौरव भरतीया, अभिषेक अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आयुष्मान अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हर्षद अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, एवं अन्य उपस्थित रहे।
The Review
khatu shyam
दरबारी मण्डल-काशी के तत्वावधान में श्री श्याम पालकी शोभायात्रा रथयात्रा महमूरगंज क्षेत्र से लक्सा स्थित श्याम मंदिर तक आई ।
Discussion about this post