BNP NEWS DESK। INDIA ALLIANCE विपक्षी दलों की अगुवाई वाले आईएनडीआइए गठबंधन की कमान अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों में होगी। गठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं के बीच शनिवार को हुई वर्चुअल चर्चा में खरगे को आइएनडीआइए का अध्यक्ष बनाने पर सभी ने अपनी सहमति दी है। लेकिन संयोजक पद का मामला अटक गया।
INDIA ALLIANCE दरअसल सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीय यह वर्चुअल बैठक बुलाई ही गई थी संयोजक पद तय करने के लिए। बैठक में नीतीश के नाम का प्रस्ताव सीताराम येचुरी की ओर से आया और सभी ने उस पर सहमति जताई। लेकिन नीतीश ने कहा कि उन्हें किसी पद में रुचि नहीं है। उन्हें पद नही चाहिए। लेकिन गठबंधन का काम जल्दी होना चाहिए। बताया जाता है कि बैठक के बाद भी नीतीश को इसके लिए राजी करने की कोशिश होती रही। लेकिन देर रात तक कोई बात नहीं बनी है। INDIA ALLIANCE
ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की गैर मौजूदगी कईयों के मन में सवाल छोड़ गया
सभी दल के नेता यही चाहते थे कि सीटो के बंटवारे का काम जल्दी हो ताकि चुनाव की तैयारी हो सके। कांग्रेस की ओर से यह भरोसा भी दिया गया। लेकिन इस बैठक से ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की गैर मौजूदगी कईयों के मन में सवाल छोड़ गया। ध्यान रहे कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देना चाहती हैं और इसे लेकर खुले तौर पर बयानबाजी हो रही है। बैठक में न आने का ममता की ओर से कोई तर्क भी नहीं दिया गया।
बसपा और कांग्रेस के बीच चल रही बातचीत में अखिलेश यह डील तय होने तक दूर से ही देखना चाहते हैं। ध्यान रहे कि दो दिन पहले सीटों को लेकर कांग्रेस के साथ होने वाली बैठक भी टल गई थी। दरअसल अखिलेश चाहते हैं कि बसपा के साथ कांग्रेस समझौता करे। उस स्थिति में सपा उन दोनों को एक घटक के रूप में देखेगी और उसी अनुसार सीटें छोड़ेगी। जबकि उद्दव इस बैठक से दूरी बनाकर सीटों का दबाव बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने पहले से तय कार्यक्रम का हलावा देकर बैठक से दूरी बनाई। जबकि यह वर्चुअल बैठक थी और कहीं से भी इसमें जुड़ा जा सकता था।
विपक्षी दलों के गठबंधन की इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व डीएमके नेता एमके स्टालिन,एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, नेशनल कांफ्रेंस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आदि शामिल थे।
खरगे ने विपक्षी दलों के नेताओं को न्याय यात्रा का दिया न्योता
सीटों के तालमेल को लेकर विपक्षी दलों के साथ ही रखी गई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राहुल गांधी ने नेतृत्व में 14 जनवरी से मणिपुर से शुरु हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सभी नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया। साथ ही कहा कि वैसे तो यह यात्रा कल से शुरू हो जाएगी, लेकिन यह यात्रा 66 दिन चलेगी। जिसका समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा। ऐसे में कभी भी इसमें वह शामिल हो सकते है।
The Review
INDIA ALLIANCE
विपक्षी दलों की अगुवाई वाले आईएनडीआइए गठबंधन की कमान अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों में होगी।
Discussion about this post