BNP NEWS DESK। Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav 01 से 24 सितंबर तक लगभग एक माह तक चलने वाले ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ का शुक्रवार को भव्य आगाज हुआ।
Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav मुख्य कार्यक्रम के रूप में संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसी के साथ ही जनपद के अन्य चयनित 61 स्थलों पर भी कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
उभरते कलाकारों को अपने प्रतिभाओं का मंच पर प्रदर्शन का मिलेगा अवसर
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ के माध्यम से काशी की सांस्कृतिक विरासत के उत्थान हेतु किए जाने वाले प्रयास के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav
उन्होंने कहा कि काशी, संगीत के साथ ही पदमश्री का शहर है। यहां के नामचीन कलाकारों ने पूरी दुनिया में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता से प्रेरणा लेकर यहां के लोग, युवा अपनी सांस्कृतिक विधाओं में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस महत्वपूर्ण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। काशी के सांस्कृतिक महत्व को पूरे विश्व में जाना जाता है।
काशी की समृद्व सांस्कृतिक परंपरा से लोगों को परिचित कराने, प्रचार प्रसार के साथ ही नवीन प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें मंच प्रदान कराना, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
अब तक 51 हजार लोगों ने कराया है पंजीकरण
उन्होंने बताया कि अब तक इस प्रतियोगिता हेतु 51 हजार से अधिक प्रतिभाग करने हेतु लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ ही इसी तर्ज पर आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली ‘काशी सांसद खेल प्रतियोगिता’, ‘काशी सांसद ज्ञान महोत्सव’ व ‘काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता’ के विषय में भी बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से प्रतिभाग करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एवं भारी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
The Review
Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav
01 से 24 सितंबर तक लगभग एक माह तक चलने वाले 'काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव' का शुक्रवार को भव्य आगाज हुआ।
Discussion about this post