BNP NEWS DESK। Kashi MP Knowledge Competition काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 23 जनवरी से स्कूल, कालेज स्तर से शुरू होगी। इसी प्रकार गांव व वार्ड स्तर पर 24 जनवरी को, विकास खंड व जोनल (स्कूल कॉलेज) स्तर पर 29 जनवरी को होगी। विकास खंड व जोनल स्तर के अन्य व्यक्तियों की प्रतियोगिता 30 जनवरी को हागी। प्रतियोगिता का फाइनल 3 फरवरी को प्रस्तावित किया गया है।
प्रतियोगिता में कक्षा 01 से 08, कक्षा 09 से 12, कालेज व विश्वविद्यालय और आमजन की चार कैटेगरी में होगी
Kashi MP Knowledge Competition सीडीओ हिमांशु नागपाल ने इस संबंध में मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर दिशा निर्देश दिए। कहा कि काशी धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मंदिर, घाट, संगीत, पत्रकारिता आदि के लिए जाना जाता है। प्रतियोगिता में कक्षा 01 से 08, कक्षा 09 से 12, कालेज व विश्वविद्यालय और आमजन की चार कैटेगरी में होगी।
सीडीओ ने कहा कि समस्त स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय के अधिक से अधिक बच्चों का प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया जाए। अपर जिलाधिकारी नगर को शहरी क्षेत्र एवं खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को समस्त विश्वविद्यालय से समन्वय कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया जाए
प्रतियोगिता स्कूल/कॉलेज स्तर पर 23 जनवरी, गांव/वार्ड स्तर (अन्य व्यक्ति) 24 जनवरी को, विकास खंड/ जोनल (स्कूल कॉलेज) 29 जनवरी को, विकास खंड/जोनल (अन्य व्यक्तियों) द्वारा 30 जनवरी को तथा जिला स्तर पर फाइनल सभी स्तर के 03 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया जाए।
प्रतियोगिता में छात्रों एवं आमजन की भागीदारी हेतु प्रचार-प्रसार एवं होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी नगर को शहरी क्षेत्र एवं खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को समस्त विश्वविद्यालय से समन्वय कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में मीटिंग करते हुए अधिक से अधिक छात्रों को पंजीकरण करने हेतु प्रेरित करें। प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है।
The Review
Kashi MP Knowledge Competition
काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 23 जनवरी से स्कूल, कालेज स्तर से शुरू होगी।
Discussion about this post